देवास खेल युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर का बिदाई समारोह एक सादे समारोह में मनाया ग़या
देवास: देवास खेल जगत द्वारा आज कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम में देवास खेल युवा कल्याण अधिकारी हेमंत सुवीर साहब आज इस माह नवंबर में सेवानिवृत होने पर बिदाई समारोह एक सादे समारोह में मनाया गया सभी खेल संगठन के पदाधिकारी व खिलाड़ी इस अवसर पर उपस्थित रहे और हेमंत सुवीर सर के साथ खेल गुरु राधेश्याम सोलंकी,यशवंत डागोरा, सलीम शेख,अनिल श्रीवास्तव,पवन यादव,राज श्रीवास्तव,श्रीमती मीना राव,जावेद खान युनुस खान,राजेश बराना,राहुल परमार,श्रीमती पप्पी ,श्रीमती रेणुसिंह,ओर कई देवास खेल जगत से सम्मानित कोच,ओर खिलाड़ी उपस्थित थे
सभी ने उनके सेवानिवृत होने पर बधाई दी
और सफल सेवाकाल ओर हेमंत सर के द्वारा खेल जगत में दी गई. सराहनीय सेवा के लिए इस अवसर पर अपने अपने उदगार दिए उनके आगामी जीवन को सुचारू ओर स्वस्थ रहकर जीवन यापन के लिए शुभकामनाएं दी .


0 Comments