देवास : विगत दिनों लोकसभा में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल किया गया कि कांग्रेसी लोग अंबेडकर अंबेडकर अंबेडकर कहते हैं अगर इतना नाम भगवान का लेते तो स्वर्ग मिल जाता वही जब प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने इस मुद्दे को लेकर संसद में अपनी आवाज उठाई तो संसद में उनके साथ धक्का मुक्की की गई वही एफ़ आइ आर दर्ज कराई गई यहां तक की संसद में उन्हें घुसते नहीं दिया यह प्रजातंत्र का गला घोटने का सबसे बड़ा कुत्सित प्रयास है। कांग्रेस पार्टी ने निर्णय लिया है कि जब तक मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे कांग्रेस पार्टी का आंदोलन चलता रहेगा। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी एवं कार्यकारी अध्यक्ष प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर 24 दिसंबर मंगलवार को दोपहर 12:00 बजे पुराने कैलेक्टर कार्यालय के सामने स्थित स्वामी विवेकानंद जी की प्रतिमा से बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मार्च निकाला जाएगा जो भगत सिंह मार्ग होते हुए उज्जैन चौराहा स्थित बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंचेगा। जहां माल्यार्पण के पश्चात वरिष्ठ कांग्रेस नेता संबोधित करेंगे पश्चात एक ज्ञापन भी दिया जाएगा । इस अवसर पर ए आई सीसी के सह प्रभारी श्री संजय दत्त पूर्व मंत्री श्री सज्जन सिंह वर्मा जिला प्रभारी विक्रांत भूरिया सह प्रभारी विनोद सेन विशेष रूप से उपस्थित रहेंगे। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अशोक पटेल ने कांग्रेस के समस्त वरिष्ठ नेताओं पदाधिकारीयो, कार्यकर्ताओं से अपील की के वे निकलने वाले मार्च में आवश्यक रूप से कांग्रेस जन भाग ले।

0 Comments