देवास:अमलतास यूनिवर्सिटी मे यूजीसी गाइडलाइन्स के अनुसार दिनाँक 16 दिसम्बर से 21 दिसम्बर तक अपने परिसर मे खेल सप्ताह का आयोजन किया। जो छात्र-छात्राओं को शारीरिक शिक्षा, खेल भावना और सामूहिक सहभागिता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सप्ताह भर चले इस कार्यक्रम में क्रिकेट,कबड्डीं, वालीबॉल,बैडमिंटन, बास्केटबाल,लेमन रेस, प्लैंक, पुशअप, 100 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया, जिसमें मेडिकल, होम्योपैथी, फार्मेसी,नर्सिंग एवं पैरामीडिकल के छात्र-छात्राओं ने बढ़-
चढ़कर हिस्सा लिया।खेल सप्ताह के दौरान, विश्वविद्यालय के छात्रो ,विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और कर्मचारियों ने भी भाग लिया और अपने छात्रों का समर्थन किया।
खेल सप्ताह का उद्घाटन विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार श्री संजय रामबोले ने किया। उद्घाटन भाषण में उन्होंने छात्रों को शारीरिक शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला और खेलों के जरिए मानसिक और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "खेलों के माध्यम से हम न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि यह टीमवर्क, नेतृत्व और मानसिक दृढ़ता को भी बढ़ाता है।”
इस खेल सप्ताह का आयोजन विश्वविद्यालय की डीन स्टूडेंट वेलफेयर(डीएसडब्ल्यू) डॉ नेहा गौर द्वारा कराया गया।
खेल समापन के उपरांत विश्व ध्यान दिवस पर व्याख्यान आयोजित की गई जिसमे मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ ए के पीठवा,नर्सिंग प्रिंसिपल डॉ संगीता तिवारी,होमियोपैथी प्रिंसिपल डॉ. योगेन्द्र भदोरिया, फार्मेसी प्रिंसिपल डॉ. नीलम ख़ान, आयुर्वेदिक प्रिंसिपल डॉ अनीता घोड़के एवं पैरामीडिकल प्रिंसिपल डॉ. अंजली मेहता उपस्थित थे | व्याख्यान में डॉ. सतीश उपाध्याय जी द्वारा ध्यान , व्यायाम , करवाए एवं इस दिवस की महत्वता के बारे में बताया,संचालक मयंक राज भदोरिया ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी!

0 Comments