सेवानिवृत्ति के अवसर पर गरिमामयी कार्यक्रम में श्री शुक्ल का अभिनंदन सम्मान
देेवास। स्थानीय श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उ मा वि क्रमांक 1 देवास के उच्च श्रेणी शिक्षक कैलाश नारायण शुक्ल की सेवा निवृति के अवसर पर एक गरिमामयी कार्यक्रम आयोजित कर भावपूर्ण अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम सेवानिवृत्ति हुए शिक्षक श्री शुक्ल का स्वागत पुष्पमालाओं से संस्था की प्राचार्य पम्मी नाथ, के के मिश्रा ,राधेश्याम सोलंकी ,जितेंद्र चौधरी ,अनुज जायसवाल ,मिर्जा मुशाईद बैग ,मनोहर पटेल, हबीब शेख,राजेंद्र दुबे, राजेंद्र शर्मा आदि स्टॉफ सदस्यों द्वारा किया गया। प्राचार्य पम्मीनाथ ने अपने उद्बोधन में कहा कि श्री शुक्ल द्वारा समस्त शासकीय कार्यों एवं उत्तरदायित्व का निर्वाह सहजता एवं जिम्मेदारी से पूर्ण किया गया है ।अपने शासकीय सेवा के कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूर्ण कर वे आज शासकीय सेवा से सेवा निवृत हो रहे हैं उनके आगामी जीवन के लिए संस्था परिवार उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित करता है। अनुज जायसवाल द्वारा श्री शुक्ल के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला गया एवं बताया कि सन 1981 में सहायक शिक्षक पद से शासकीय माध्यमिक विद्यालय दत्तोतर से अपनी सेवाएं प्रारंभ की यह सफर 1987से शासकीय माध्यमिक विद्यालय बैरागढ़ मे ं2013 तक कार्य किया। 2013 से उत्कृष्ट विद्यालय सोनकच्छ में 2018 तक सेवाएं दीं। सन 2018 से श्री नारायण विद्या मंदिर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 में सेवाएं देते हुए 30 नवंबर 2024 को सेवा निवृत्त हुए। संस्कृत विषय के शिक्षक होकर आपने अपने विषय में छात्रो को उत्कृष्ट ज्ञान प्रदान किया एवं छात्रो के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव अग्रणीय रहे। विद्यालय की समस्त गतिविधियों में छात्रों के हित में सदैव कार्य किया।शासकीय सेवाओं के कुशल निर्वहन ,मधुर व्यवहार आपके व्यक्तिव की खूबी रही है। इस अवसर पर श्री शुक्ल ने अपने उद्बोधन में कहा कि इस विद्यालय और यहां के स्टाफ की स्मृति सदैव उनके मानस पटल पर अंकित रहेंगी। संस्था को जब भी उनके सहयोग की आवश्यकता होगी वे उसके लिए सदैव तत्परता से उपलब्ध रहेंगे। संस्था के स्टाफ ने जो स्नेह उन्हें दिया है उससे वे भाव विभोर हैं। विद्यालय के समस्त स्टाफ द्वारा शुक्ल का शाल श्रीफल,अभिनदंन पत्र द्वारा सम्मान किया गया।श्री शुक्ल का परिचय एवं अभिनंदन पत्र का वाचन अनुज जायसवाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन लोकेश सांवलिया ने किया। कार्यक्रम के अंत में आभार मिर्जा मुशाहिद बैग ने माना।
भवदीय
प्राचार्य श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1
मोबा नंबर 9926447744
सादर प्रकाशनार्थ
दिनांक 2 दिसम्बर 2024
0 Comments