Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण सुधार के तहत महापौर ने किया पौधारोपण

पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण सुधार के तहत महापौर ने किया पौधारोपण
देवास।अयोध्या मे राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के  के 1 वर्ष पूर्ण होने पर यह दिन हमारे लिये सर्वश्रेष्ठ होकर आज के दिन पर्यावरण संरक्षण व पर्यावरण सुधार के तहत लगभग 2 हजार 5 सौ पौधे का रोपण कर रहे है। उक्त भावना महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा व्यक्त करते हुये स्थानीय मधुमिलन चौराहे पर स्थित एकेवीएन पार्क मे मुख्यमंत्री शहरी स्पेशल असिस्टेंस के तहत लेटेस्ट मोंटसरी स्कुल के छात्र, छात्राओं के साथ वृह्द स्तर पर पौधरोपण विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, पार्षद महेश फुलेरी, राहूल दायमा, पार्षद प्रतिनिधि राजेश डांगी के साथ 11 जनवरी शनिवार को पौधरोपण किया गया। उक्त पार्क मे लगभग 2 हजार 5 सौ पौधो का रोपण कर उक्त पार्क को हरियालीमय किया जावेगा। यहां पर एक पेड मॉ के नाम से उपस्थितजनों द्वारा पौध रोपण किया गया साथ ही पार्क मे विभिन्न प्रजातियों मे चम्पा,मोरसली, जेकरेन्डा, टेबुबिया,अर्जेटीना आदि के पौधो का रोपण किया जा रहा है। इसके पश्चात महापौर श्रीमती अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल के द्वारा सिटी फारेस्ट, स्पोर्टस पार्क , संविधान पार्क का भी निरीक्षण किया गया। सिटी फारेस्ट के निरीक्षण मे एक तरफ की बाउंड्रीवाल को दुरूस्त करने के निर्देश दिये गये।
स्पोर्टस पार्क मे विद्युत व्यवस्था मे बंद पडी लाईटों को 3 दिवस मे सुधारने के निर्देश निगम विद्युत विभाग को दिये गये साथ ही दिये। यहां पर पौधो को पानी देने की व्यवस्था मे सुधार के निर्देश जलप्रदाय विभाग के उपयंत्री को मौके पर ही दिये गये। 3 दिवस की अवधि पश्चात निरीक्षण कर निर्देशित व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निरीक्षण भी किया जावेगा। इस कार्य मे कोई कोताही नही बरतने के निर्देश भी संबंधितों को मौके पर ही दिये गये। इसके पश्चात महापौर द्वारा क्षेत्र मे स्थित प्रभु श्रीराम, हनुमान के मंदिर पर सैकडो क्षेत्रवासियों के साथ आरती की गई। इस अवसर पर महापौर प्रतिनिधि श्रीअग्रवाल ने कहा कि योजना अन्तर्गत लगाये जाने वाले पौधो से शहर हराभरा होगा तथा वायु प्रदुषण भी नियंत्रित होगा। कार्यक्रम मे निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, दिनेश चौहान, मुशाहीद हन्फी, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, खुशवंतसिह बघैल,पलक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पथरोड, विजय जाधव, भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, अमरजीतसिह खनूजा अरूण तोमर, आदि सहित स्कुली छात्र, छात्रायें उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...