देवास। 29 अगस्त की रात्रि को श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत महाराष्ट्र समाज में बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न हुए। जिसमें फैंसी ड्रेस, नृत्य, काव्य प्रस्तुति, गीत स्तोत्र (शिव तांडव) आदि की प्रस्तुति नन्हे नन्हे बच्चों द्वारा दी गई जिसे उपस्थितजनों ने सराहा। कार्यक्रम की अतिथि डॉक्टर अनुराधा सुपेकर ने दीप प्रज्वलन और सरस्वती पूजन किया। सचिव वृषाली आपटे एवं प्रगती भाटवड़ेकर ने डॉ. सुपेकर को समाज का प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया। प्रवक्ता अतुल मद्धव ने बताया कि प्रारंभिक संचालन उज्ज्वला व्यास ने किया वहीं बच्चों के कार्यक्रम का संचालन दस वर्षीय सुदर्शन गोटी ने किया। सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रगती भाटवड़ेकर की तरफ से वितरित किये गए।
0 Comments