वास्कले शिक्षण संस्थान द्वारा निशुल्क राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित
देवास। उदयनगर तहसील अंतर्गत ग्राम किशनगढ़ में स्व. राजाराम वास्कले शिक्षण संस्थान द्वारा कक्षा पहली से लेकर महाविद्यालयीन स्तर तक के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क राज्य स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा का आयोजन किया गया था। वास्कले शिक्षण संस्थान के संस्थापक राकेश अचाले द्वारा बताया गया कि इस परीक्षा में संस्थान सहित पूरे मध्य प्रदेश से 450 विद्यार्थियों ने भाग लिया जिसमें राधिका चौहान कक्षा 2 री , राज निगम कक्षा 5 वी, नव्या बाघमोड़े कक्षा 8वी ,मयंक बाघमोड़े कक्षा 6वी , महिमा वाघमोडे कक्षा 10 वी, प्रियंका अचाले 10 वी ,कंचन नरगावे एम.ए, प्रदीप खांडे एम. एस.डब्ल्यू ने कक्षानुसार प्रथम स्थान प्राप्त किया। 
पुरस्कार के रूप में उक्त सभी चयनित छात्र-छात्राओं को विश्व विरासत एलिफेंटा गुफा मुंबई की सैर हेतु हवाई जहाज से निःशुल्क हवाई यात्रा करवाई जाएगी। अधिकतम विद्यार्थी वास्कले शिक्षण संस्थान से चयनित हुए हैं। परीक्षा के पश्चात आगंतुक सभी अतिथियों तथा शिक्षाविद बौद्धिक वक्ताओं द्वारा पुरस्कार वितरण कर उद्बोधन स्वरूप छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शन प्रदान किया गया। प्रखर वक्ता राजनेता शिक्षाविद सामाजिक कार्यकर्ता पोरलाल खर्ते द्वारा कहा गया मन में शिक्षा प्राप्त करने का जुनून हो तो कितनी भी कठिन परिस्थिति हो शिक्षा के आड़े नहीं आती है। बसंत मंडलोई ने कहा नशा लक्ष्य हासिल करने में सबसे बड़ा बाधक होता है इसलिए सभी विद्यार्थी नशे से दूर रहे। इसके अलावा अमृता सोलंकी, शंकर लाल गवली, जगन सोलंकी आकास प्रदेश प्रांतीय अध्यक्ष ,शांतिलाल देवड़ा इत्यादि ने अपना वक्तव्य दिया। वास्कले शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों की प्रतिभा को देखकर अतिथि दंग रह गए।किसी भी देश की राजधानी, किसी भी महाद्वीप के बारे में या अन्य विश्वस्तरीय कोई भी भौगोलिक प्रश्न पूछो तो गूगल की तरह तत्काल जवाब देते हैं।संस्थान की शिक्षिका चंद्रकांता पारखे द्वारा अध्यापन कार्य संपादित किया जाता है। संचालन राकेश देवडेघ् बिरसावादी द्वारा किया गया।इस अवसर पर पल्लवी राजाराम वास्कले, वरिष्ठ समाजसेवी मोहनलाल रावत ,अनीता अलावा ,रवि बघेल,मोहन बेनल,नानूराम बोंदड़,नंदू रावत,जामसिंह कन्नोजे,राधेश्याम वगेन,राधेश्याम बघेल, प्रकाश मुवेल, कल्याण रावत, गुलसिंग चौहान,रतन,राहुल,राजू अचाले ,दिनेश मुजाल्दे ,राकेश जोशी मांगीलाल,मोहन वाघमोडे,सुंदर रावत ,दीपेन्द्र चोयल , भूपेंद्रसिंह बामनिया शिखर एकेडमी संस्थापक,अनिल रावत,रुकमा निगम सहित कई विद्यार्थीगण उपस्थित रहे ।
1 Comments
Super
ReplyDelete