सभी विभाग रोड मेप बनाकर काम करें - कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह
देवास : कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने सभी जिला अधिकारियों की बैठक कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में ली। इस दौरान उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को कार्य में कसावट लाने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी विभाग रोड मेप बनाकर काम करें। जिले में लॉ एण्ड आर्डर का विशेष ध्यान रखें। समस्याओं को अच्छे से डील करें, कोई भी छोटा मामला आगे नहीं बढ़ना चाहिए। अधिकारियों की गलतियों को गंभीर रूप से लिया जाएगा। लॉ एण्ड आर्डर के लिए पुलिस के साथ समन्वय कर काम करें। कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि मैं भी जिले में लगातार निरीक्षण करूँगा। शासन के दृष्टिकोण से कार्य करें, सभी पात्र नागरिकों को योजनाओं का लाभ दें। प्रत्येक विभाग की हर माह समीक्षा बैठक होगी।
कलेक्टर श्री सिंह ने राजस्व विभाग के अधिकरियों को निर्देश दिये कि राजस्व से संबंधित सभी प्रकरणों का निराकरण करें। अपने अधीनस्थ कार्यालयों का लगातार निरीक्षण करते रहें। उन्होंने सभी जिला अधिकारियों को भी सप्ताह में कम से कम दो बार फील्ड पर जाकर निरीक्षण करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में काई भी घटना होती है तो एम्बुलेंस समय पर पहुंचे इसका विशेष ध्यान रखें। संबंधित अधिकारी भी घटना स्थान पर पहुंचे।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि सीएम हेल्पलाइन पर लम्बित शिकायतों का निराकरण प्राथमिकता से करें, कोई भी विभाग सी और डी ग्रेड में नहीं रहे इसका विशेष ध्यान रखें। सभी विभाग सीएम हेल्पलाइन पर ए और बी ग्रेड में रहें। अखबरों में किसी भी विभाग से संबंधित नेगेटिव खबर आती है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।
कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने कहा कि कोई भी जिला अधिकारी बिना अनुमति के जिले से बाहर नहीं जाये और अपने विभाग में भी यह व्यवस्था बनाये की काई भी अधिकारी बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। सभी जिला अधिकारी अच्छे से कार्य करें, किसी को भी कोई समस्या आती है तो बताए।
0 Comments