मध्य प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में गिद्ध
देवास: दिनांक 06/02/2025 को इको सेंटर देवास में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा गिद्ध गणना प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन,,मध्य प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में गिद्ध,, किया गया जिसमें उपवनमंडल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ,शंकरलाल यादव(कन्नौद) व अमित सोलंकी(बागली) की उपस्थित में आयोजन किया गया उपवनमंडल अधिकारी अमित सोलंकी द्वारा मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले मुख्यत सात प्रकार के गिद्धों जैसे भारतीय देसी गिद्ध, राजगिद्ध ,सफेद गिद्ध चमर गिद्ध आदि के बारे में पहचान एवं पाए जाने वाले स्थलों के बारे में जानकारी दी गई गिद्ध गणना संबंधित मुख्य बिंदुओं पर बताया गया जैसे की पेड़ों के शिखर पर, पहाड़ियों की ऊंचाई वाले स्थानों पर, गिद्ध गणना करना हेतु संभावित स्थल के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किस प्रकार पशुओं को दी जाने वाली दर्द निवारक दवा डाइक्लोफिनेक नामक दवाई द्वारा कालांतर में गिद्धों की संख्या कम हुई गिद्ध गणना इस वर्ष 17,18,19 फरवरी को की जायेगी जिसके प्रारूप प्रपत्रों की जानकारी प्रदान की गई इस प्रशिक्षण में उपवनमंडल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला देवास एवं शंकर लाल यादव कन्नौद तथा वन परिक्षेत्र राजेंद्र कुमार सोलंकी देवास ,भीम सिंह सिसोदिया खिवनी,एवं अन्य रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
देवास: दिनांक 06/02/2025 को इको सेंटर देवास में वन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी द्वारा गिद्ध गणना प्रशिक्षण सह जागरूकता शिविर का आयोजन,,मध्य प्रदेश में सबसे अधिक संख्या में गिद्ध,, किया गया जिसमें उपवनमंडल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला ,शंकरलाल यादव(कन्नौद) व अमित सोलंकी(बागली) की उपस्थित में आयोजन किया गया उपवनमंडल अधिकारी अमित सोलंकी द्वारा मध्य प्रदेश में पाए जाने वाले मुख्यत सात प्रकार के गिद्धों जैसे भारतीय देसी गिद्ध, राजगिद्ध ,सफेद गिद्ध चमर गिद्ध आदि के बारे में पहचान एवं पाए जाने वाले स्थलों के बारे में जानकारी दी गई गिद्ध गणना संबंधित मुख्य बिंदुओं पर बताया गया जैसे की पेड़ों के शिखर पर, पहाड़ियों की ऊंचाई वाले स्थानों पर, गिद्ध गणना करना हेतु संभावित स्थल के बारे में बताया गया एवं उनके द्वारा यह भी बताया गया कि किस प्रकार पशुओं को दी जाने वाली दर्द निवारक दवा डाइक्लोफिनेक नामक दवाई द्वारा कालांतर में गिद्धों की संख्या कम हुई गिद्ध गणना इस वर्ष 17,18,19 फरवरी को की जायेगी जिसके प्रारूप प्रपत्रों की जानकारी प्रदान की गई इस प्रशिक्षण में उपवनमंडल अधिकारी संतोष कुमार शुक्ला देवास एवं शंकर लाल यादव कन्नौद तथा वन परिक्षेत्र राजेंद्र कुमार सोलंकी देवास ,भीम सिंह सिसोदिया खिवनी,एवं अन्य रेंज के अधिकारियों व कर्मचारियो ने प्रशिक्षण प्राप्त किया ।
0 Comments