Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल कलश यात्रा में की सहभागिता

मुख्‍यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जल कलश यात्रा में की सहभागिता 
    देवास 10 फरवरी 2025/ मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव  सोनकच्छ विधानसभा में निकली जा रही जल कलश यात्रा में सहभागिता की। भव्य कलश यात्रा का नागरिकों ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने चंबल नदी के जल, कालीसिंध नदी के जल  और पार्वती नदी के जल से युक्त कलश के जल को  बड़े कलश में प्रवाहित  कर जल कलश यात्रा का समापन किया। कलश यात्रा में 300 से अधिक महिलाएं शामिल थी।
         इस अवसर पर विधायक श्री राजेश सोनकर, विधायक हाटपिपल्या श्री मनोज चौधरी, खातेगांव विधायक श्री आशीष शर्मा,   विधायक बागली श्री मुरली भंवरा, श्री रायसिंह सेंधव सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, एसपी श्री पुनीत गेहलोद सहित अधिकारीगण उपस्थित थे। 
        उल्लेखनीय हैं कि मध्यप्रदेश और राजस्थान को समृद्ध और किसानों को खुशहाल बनाने वाली पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना के लिये त्रि-स्तरीय अनुबंध प्रधानमंत्री श्री मोदी की मौजूदगी में जयपुर में हुआ था।  पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी के नदी जोड़ो अभियान के स्वप्न को साकार करने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मध्यप्रदेश और राजस्थान के बीच समझौता कराते हुए पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना को मूर्त रूप दिया। यह परियोजना मध्यप्रदेश के देवास, गुना, शिवपुरी, सीहोर,  राजगढ़, उज्जैन, आगर-मालवा, इंदौर, शाजापुर, मंदसौर एवं मुरैना के किसानों को सिंचाई के लिये भरपूर पानी और पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करेगी। इससे किसानों के जीवन में खुशहाली आने के साथ उनकी फसलें भी लहलहा उठेंगी। संशोधित पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना से सोनकच्‍छ विधानसभा में किसानों के जीवन का सपना पूरा करने का कार्य किया गया है।  
        रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से 36 हजार 500 हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई हो सकेगी । पार्वती-कालीसिंध-चंबल लिंक परियोजना अंतर्गत रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना अनुमानित लागत 02 हजार 182 करोड़ है। रणजीत सागर कॉम्पलेक्स सिंचाई परियोजना से 36 हजार 500 हेक्टेयर में सिंचाई हो सकेगी। इससे 74 ग्राम लाभान्वित होंगे, जिसमें देवास जिले के 68 गांव और उज्‍जैन जिले के 06 गांव शामिल है। इस परियेाजना से मुख्य रूप से देवास जिले में सिंचाई, पेयजल, मत्स्य पालन एवं औद्योगिक प्रयोजन के लिए पानी की आपूर्ति की जाएगी। राज्य शासन की यह एक बड़ी उपलब्धियों में शामिल है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...