देवास। स्वच्छता सर्वेक्षण 2024—25 मे हमें 5 स्टार रेटिंग पाना है तथा इस लक्ष्य को पाने हेतु कडी मेहनत, दृढ संकल्प एवं आपसी समन्वय के साथ सफाई कार्यो को अंजाम देना होगा तथा शहर को सुन्दर, स्वस्थ्य व साफ सुथरा बनानें मे नागरिकों का सहयोग लेने हेतु उन्हें प्रेरित करें। उक्त बातें महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण 2024—25 के सर्वेक्षण के पूर्व की तैयारियों को लेकर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी,स्वच्छता,निरीक्षकों,
समस्त दरोगाओं की बैठक के दौरान कही गई। बैठक मे विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सहित निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, स्वच्छता नोडल सौरभ त्रिपाठी, स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया, कन्सल्टेंट उपस्थित रहे। बैठक मे विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने उपस्थित जनों से कहा कि हमारा लक्ष्य मात्र 5 स्टार रेटिंग का होना चाहिए। उन्होनें कहा कि अपनी इच्छा शक्ति व दृढ संकल्प से ही यह लक्ष्य प्राप्त होगा। अपने— अपने वार्ड क्षेत्रों मे सफाई के प्रति जो कठिनाईयां आ रही है उनको निगम के पर्याप्त संसाधनों, उपकरणों से हल करें। उन्होने आगे कहा कि दरोगा वार्ड का प्रमुख होता है। उसका दायित्व व कर्तव्य बहुत अहम होता है। दरोगा बगैर किसी दबाव के वार्डो की सफाई का कार्य अपने अधिनस्थों पर प्रभावी रूप से नियंत्रण रख कर कार्य करावे। जो भी नागरिक सार्वजनिक स्थलों पर जिसमे व्यवसाई व रहवासी क्षेत्र भी शामिल हैं वहां गंदगी करने पर चालानी कार्यवाही जरूर करें। सफाई के क्षेत्र मे दरोगा, एसआई, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी प्रत्येक दिन की सफाई व्यवस्था पर आपसी तालमेल व समन्वय अवश्य बनावें। बैठक मे निगम स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष बैस के द्वारा भी दरोगाओं को उनके क्षेत्र मे आ रही कठिनाईयों के बारे मे पुछते हुये आवश्यक संसाधनों, उपकरण उपलब्ध कराये जाने की बात कही तथा कहा कि सर्वेक्षण मे वार्ड पार्षदों का सहयोग भी लेवें। बैठक मे स्वास्थ्य अधिकारी श्री सिसोदिया के द्वारा मानिटर के माध्यम से प्रत्येक वार्ड मे स्थित व्यवसाईक क्षेत्रों, रहवासी क्षेत्रों की सफाई के साथ ही पब्लिक टॉयलेट, सामुदायिक टॉयलेट के साथ ही युरिनल की सफाई करवाने के निर्देश दिये गये साथ ही वार्डो मे स्थित प्रमुख स्थलों, बेकलेन पर स्वच्छता संदेश के जागरूकता की वॉल पेंटिंग भी करावें। बैठक मे सुर्यप्रकाश तिवारी, हरेन्द्रसिह ठाकुर, ओमप्रकाश पथरोड, विजय सांगते, विश्वजीतसिह, विशाल जोशी, आदि सहित दरोगा उपस्थित रहे।

0 Comments