देवास। नागेश्वर सेवा समिति विष्णु कालोनी में शिवलिंग महाकालेश्वर महादेव निर्माण का अनुष्ठान भक्तों की उपस्थिति के साथ भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश महामंत्री लक्ष्मीनारायण मारू, लोकेश विजयवर्गीय नरेन्द्र मोदी विचार मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीराम कुमावत, पूर्व सरपंच रूपसिंह सोलकी, भरत गुर्जर, राधेलाल छलोत्रे, पुजारी सुरेश झाला, निलेश नागर, बाबूलाल जायसवाल ने सवा पांच किलो भांग से श्रृंगार कर पूजन किया तथा गन्ने के रस से महाभिषेक कर आरती की। इस अवसर पर अतिथियों का महाकाल अंग वस्त्र से सम्मान किया गया। कसुम जायसवाल, ज्योति कुंवर सोलंकी, माया छलोत्रे, कांताबाई विजयवर्गीय, पार्वती झाला, सुशीला भावसार का सम्मान किया गया। भरत गुर्जर, शिक्षिका भक्ति विजयवर्गीय, अक्षत गौरी ने भांग से शिवजी का श्रृंगार किया तथा भक्ति भाव से शिव पार्वती की कृपा के लिए उनकी स्तुति की। शिवरात्रि पर पार्थिव शिवलिंग का निर्माण और अभिषेक करनेे से पितरों को शांति मिलती है और उनकी कृपा बरसती है। एक शिवलिंग का निर्माण करोड़ों यज्ञों का फल प्रदान करता है। अभिषेक पंडित, नागेश शर्मा विधि विधान से पूजन कराया गया। महाआरती में सभी महिलाओं द्वारा थाली सजाओं प्रतियोगिता में हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता में पूर्व सरपंच रूप सिंह सोलंकी द्वारा सभी 21 मात्र शक्तियों को 101 रुपए का पुरस्कार दिया गया। संचालन लोकेश विजयवर्गीय ने किया तथा आभार भारतसिंह गुर्जर ने माना।
0 Comments