देवास। म.प्र. कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी, मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी एवं सह प्रभारी संजय दत्त के देवास अल्प प्रवास पर पूर्व कार्यवाहक अध्यक्ष कुं. जीतेन्द्रसिंह मोंटू, रविन्द्र चौधरी के नेतृत्व में राजोदा चौराहा पर ढोल, ताशे, पुष्पमाला एवं आतिशबाजी के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर एजाज नीलम, रईस कामदार, आरिफ मेव, जगदीश पटेल, शाहिद मोदी, विक्रम चौधरी, मनोज सांगते, निलेश वर्मा, विनोद पटेल, अजय जोशी गुड्डु, कल्लु भाई राष्ट्रीय, फूलसिंह चौधरी, मुबारिक मंसूरी, धारासिंह, दीपसिंह चिंटू, लाखनसिंह ठाकुर, चेतन गुर्जर, दीपेश हरोड़े, जीतू पंवार, इरशाद कुरेशी, प्रकाश राठौर, बाबू सेतिया, अनूप गुड्डु, आवेश मंसूरी, हेमंत चौधरी, शुभम ठाकुर, मनीष, राजेश मकवाना, जतिन गुर्जर, आयुष चौहान, पियुष कश्यप आदि कांग्र्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
0 Comments