Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

22 लाख की बचत का बजट पारीत, विद्युत एनर्जी की बचत हेतु सोलर प्लांट की स्थापना होगी—सभापति रवि जैन

*22 लाख की बचत का बजट पारीत, विद्युत एनर्जी  की बचत हेतु सोलर प्लांट की स्थापना होगी—सभापति रवि जैन
देवास। नगर पालिक निगम परिषद के साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे बुधवार 26 मार्च को सम्पन्न हुआ। जिसमे वित्तिय वर्ष 2025—26 के लिये कुल अनुमानित प्राप्तियां राशि रूपये 763.30 करोड के विरूद्ध राशि रूपये 761.08 करोड का व्यय किया जाकर शुद्ध राशि 22 लाख के बचत के बजट को सदन द्वारा इसे शहर के चहुंमुखी विकास का निरूपित करते हुये सर्वानुमति से मेज थपथपाकर पारीत किया गया।  सम्मेलन मे महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सांसद प्रतिनिधि राजेश यादव, आयुक्त रजनीश कसेरा, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन, नेता प्रतिपक्ष अहिल्या पवार उपस्थित रहे। बजट का वाचन निगम वित्त एवं लेखा समिती अध्यक्ष अजय तोमर द्वारा सारगर्भित रूप से प्रस्तुत कर बजट मे शामिल मुख्य बिन्दुओं, कार्य योजनाओं से सदन को अवगत कराया गया। सम्मेलन मे पारीत बजट के मुख्य बिन्दुओं के संबंध मे सभापति रवि जैन ने सदन को बताते हुये कहा कि बजट मे शहर के चहुंमुखी विकास के साथ साथ धार्मिक गतिविधियों, महापूरूषों की प्रतिमा, द्वार निर्माण के साथ ही स्वच्छता, राजस्व वसुली मे वृद्धि करने के प्रस्तावों को भी पारीत किया गया। सभापति ने पारीत बजट के संबंध मे बताया कि शहर की सामाजिक गतिविधियों के लिये :— नगर निगम परिषद द्वारा हिन्दू नववर्ष गुड़ी पड़वा के पावन पर्व पर होने वाले कार्यक्रमों के लिये 5 लाख,नारी सशक्तिकरण मातृशक्ति के लिये 5 लाख, प्रतिभावान खिलाड़ियों व छात्र छात्राओं के सम्मान समारोह के राशि 5 लाख, देवास शहर में प्रतिवर्षानुसार नवरात्रि के पावन पर्व पर निकलने वाले माताजी विसर्जन चल समारोह के अन्तर्गत् चल झांकियों के लिये स्वागत व समितियों का सम्मान समारोह के लिये राशि 5 लाख,जनप्रतिनिधियों के लिये देश के विभिन्न स्थानों पर कार्यशाला प्रशिक्षण/भ्रमण हेतु राशि 20 लाख का प्रावधान किया गया। गौ एवं श्वान:— गौशाला में गौवंश के लिये भूसे/चारा, दवाईयां एवं अन्य संबंधित व्यवस्था हेतु राशि 1 करोड़, 2 हजार गायों के लिये नवीन गौशाला निर्माण एवं विविध कार्य हेतु राशि 6.20 करोड़, गौशाला के रखरखाव के लिये राशि 25 लाख, आवारा श्वानों की नसबंदी में लगने वाली दवाईयां एवं उपकरण व्यय हेतु राशि 20 लाख, श्वान हाउस (नसबंदी/उपचार/अस्पताल/घर निर्माण)के लिये राशि 50 लाख, मृत पशु उठाने के लिये वाहन खरीदी राशि 15 लाख का प्रावधान किया गया। शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग, राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गतबजट में राशि 5.34 करोड, महिला बजटिंग— निकाय स्तर पर महिलाओं को सशक्त करने के उद्देश्य से आगामी वित्तीय वर्ष में निम्नानुसार बजट जिसमे निकाय के विभिन्न क्रियाकलापों, आवश्यक सेवाओं हेतु महिला सशक्तिकरण को प्रोत्साहित करना, महिलाओं के लिये स्व सहायता समूहों का गठन, आश्रय स्थल का संचालन प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का संचालन, पथ विक्रेताओं के कल्याण हेतु कार्य करना, स्व—रोजगार योजना दीनदयाल अन्योदय रसोई योजना, महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से रोजगार एवं स्व— रोजागर से जोड़ना इत्यादि हेतु बजट प्रावधान किया गया है। उद्यान विभाग:— नगर के विभिन्न बगीचों में ओपन जिम, बच्चों के खेल उपकरण, चेनल फेन्सिंग, ट्री गार्ड, डिवाईडर रोटरी, पौधे प्रदाय करना, ग्रीन ग्रास, नवीन विभागीय नर्सरी निर्माण वं अन्य संबधित समस्त विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य के लिये राशि 3 करोड़, सिटी फारेस्ट अन्तर्गत मधमिलन चौराहे के दोनों ओर उद्यानों के विकास कार्यों के लिये राशि 1 करोड़, ए.बी. रोड़ पर संविधान पार्क निर्माण के लिये राशि राशि 1 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन एवं स्वास्थ्य विभाग:— स्वच्छ भारत मिशन 2.0 के अन्तर्गत निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट का 50 टीपीडी क्षमता का प्लांट कार्य के लिये राशि 1.80, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन 2.0 के अन्तर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन हेतु 100 टीपीडी, सीबीजी प्लांट 80 टीपीडी एमआरएफ प्लांट एवं ट्रेचिंग ग्राउण्ड पर अन्य विकास कार्यों के लिये(शासन से प्राप्त व पीपीपी मोड सहित) राशि 26.94 करोड, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत समस्त प्रकारों के यूजर चार्जेस के पर्वेक्षण तकनीकी सहायता से एवं अन्य सुविधाओं के लिये सॉफ्टवेयर विकसित करने के लिये राशि 3 करोड़ का प्रावधान किया गया है। अग्निशमन विभाग:— शहर की सुविधा के लिये 1 नग अग्निशमन वाहन खरीदी के लिये राशि 60 लाख, सम्पदा विभाग :— प्रधानमंत्री आवास के 2.0 योजना के बी.एल.सी. घटक अन्तर्गत संभावित 2000 हितग्राहियों को प्रथम किश्त के मान से राशि एक लाख प्रति हितग्राही के अनुसार राशि 20 करोड़, यातायात एवं परिवहन विभाग:— शहरी यातायात परिवहन अन्तर्गत हजारों की संख्या मे अपडाउनर्स की सुविधा के लिये देवास इन्दौर मार्ग एंवअन्य मार्गो पर (देवाससे इन्दौर 6 बस, देवास से उज्जैन 2 बस एवं देवास से भोपाल 2 बस) व्यवस्था हेतु 10 नग इलेक्ट्रिक बसों की खरीदी के लिये राशि 7.50 करोड़, पर्यावरण संरक्षण एवं प्रदुषण नियंत्रण के उद्देश्य से ए.बी. रोड़ स्थित बिलावली में एवं देवास बायपास राजोदा जेल के पास इलेक्ट्रिक चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिये राशि 3 करोड़,लोक परिवहन अन्तर्गत बस टर्मिनल कम डिपो एवं शहरी परिवहन व्यवस्था की निगरानी हेतु कंट्रोल कमाण्ड की स्थापना कार्य के लिये राशि 1.80 करोड़, शहर की जलप्रदाय व्यवस्था को सुदृढ़ किये जाने हेतु 2 नग वॉटर लारी (सी.एन.जी./इलेक्ट्रिक) खरीदी के लिये 70 लाख, 1 नग शव वाहन खरीदी जिसका संचालन संधारण संस्था/ ऐजेंसी के माध्यम से कराया जावेगा। जिसके लिये राशि 25 लाख का प्रावधान किया गया है। पुर्नघनत्वीकरण योजना से भगवती सराय का कायाकल्प, पार्किग निर्माण, 3 झोन आफीस तथा एमआर 1 एवं एमआर 13 रोड का निर्माण कार्य अन्तर्गत राशि 53.50 करोड, पुर्नघनत्वीकरण योजना के अन्तर्गत आईएसबीटी फेस—2 हेतु स्वीकृत राशि 12.88 करोड, भोलनाथ कालोनी मे स्थित नगर निगम आवासीय योजना अन्तर्गत अधिकारी/ कर्मचारी हेतु कम आवासीय/ सहवाणिज्यिक निर्माण के लिये राशि 1 करोड का प्रावधान किया गया है। अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत:— जलप्रदाय योजना अन्तर्गत सात ओव्हरहेड वॉटर टेंक,181 कि.मी. की जलप्रदाय पाईप लाईन, इंटेकवेल एवं वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट के लिये राशि 77 करोड़, सीवरेज योजना अन्तर्गत 189 कि.मी. की सीवरेज लाईन लगभग 7 हजार मेन होल, 1500 हाउस चेम्बर तथा 2 ट्रीटमेंट प्लांट 1.5 एम.एल.डी.के 2 पम्पिंग स्टेशन के लिये राशि 57.78 करोड़, वॉटर बॉडी योजना अन्तर्गत मीठा तालाब,बालगढ़ तालाब एवं राजानल तालाब का विकास कार्य एवं सौंदर्यीकरण के लिये राशि 1.50 करोड़, इस प्रकार अमृत 2.0 योजना अन्तर्गत जलप्रदाय, सीवरेज एवं वॉटर बाडीज हेतु स्वीकृत राशि 136.28 करोड़ मे से इस वित्तीय वर्ष में राशि 117.16 करोड़ मय 11.71 करोड 10 प्रतिशत निकाय अंश सहित, शालिनी रोड़ स्थित निगम स्वामित्व की भूमि पर वाणिज्यिक कॉम्प्लेक्स निर्माण के लिये राशि 3 करोड़, मुख्यमंत्री अधोसंरचना अन्तर्गत शहर में सिटी फारेस्ट निर्माण कार्य के लिये राशि 1 करोड़, आयएसबीटी से भोपाल रोड जान डियर के पास ऐप्रोच रोड निर्माण कार्य के लिये 3 करोड का प्रावधान किया गया। लोक निर्माण विभाग अन्तर्गत शहर के नागरिकों के स्वास्थ्य लाभ हेतु नवीन जीम उपकरण के लिये राशि 30 लाख, एमजी रोड विशाल कुल्फी के सामने चौराहे पर भगवान महावीर जी के नाम से स्तंभ स्थापति के लिये राशि 25 लाख, मंडुक पुष्कर तालाब के सौंदर्यिकरण एवं अन्य विकास कार्यो के लिये 20 लाख का प्रावधान किया गया सम्मेलन मे रवि जैन ने विद्युत एनर्जी की बचत व निगम पर विद्युत व्यय के अनावश्यक भार को कम करने हेतु नगर निगम सीमा क्षेत्र मे विद्युत के स्थान पर सोलर प्लांट से कार्य करने के प्रस्ताव को सदन के समक्ष प्रस्तुत किया गया। जिसमे नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र मे निगम कार्यालय, ट्रेंचिंग ग्राउंड ( वेट वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट ड्राई वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट) शहर की स्ट्रीट लाईट, एसटीपी प्लांट गार्डन आदि जहां पर विद्युत एवं विद्यु उपकरणों का उपयोग किया जाता है वहां पर बिजली के स्थान पर शहर मे एक ही स्थान को चयनित कर सोलर प्लांट लगाया जावे एवं उक्त उपकरणों को संचालित किया जावे। जिससे निगम के विद्युत विभाग को एक वर्ष मे करोडों के बिल की बचत होकर निगम आर्थिक नुकसान से बच सकेगा। वर्तमान मे निगम को 15 करोड का व्ययवहन करना पडता है इस कार्य योजना से निगम को 8 करोड की बचत होना संभावित है। उक्त महती व निगम हित के प्रस्ताव को सदन द्वारा सर्वानुमति से पारीत किया गया। इसमे विस्तृत कार्ययोजना बनाकर शीघ्र कार्य किया जावेगा। इसके अलावा नेता सत्तापक्ष मनीष सेन ने कहा कि शहर की शेक्षणिक संस्थाओं से संपत्तिकर को उनके द्वारा व्यवसायिक उपयोग के आधार पर संपत्तिकर वसुली जावे। जिसमे इनके निर्माण भवन, खुली भूमि के साथ साथ शहर के मॉल पार्किंग, औद्योगिक क्षेत्र मे खुली पडी निजी भूमियों पर भी संपत्तिकर लागू करें।  सम्मेजन मे वन नेशन वन इलेक्शन पर धन्यवाद प्रस्ताव पारीत किया गया तथा ईटावा बस स्टेण्ड को पीपीटी योजना मे देने, रानीबाग स्थित रिक्त भूमि पर व्यवसायिक काम्पलेक्स निर्माण के प्रस्ताव को पारीत किया गया। परिषद सम्मेलन मे विषयों का वाचन निगम उपायुक्त व सचिव देवबाला पिपलोनिया के द्वारा किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...