देवास। महाराष्ट्र समाज परिसर में आचार्य अनिल बेलापुरकर गुरुजी के मार्गदर्शन में समाज के अन्य गुरुजियों द्वारा एक भव्य तथा आनंदी वातावरण में विधि विधान से छोटे छोटे सात बटुकों का उपनयन संस्कार संपन्न हुआ। इस दौरान सभी बटुकों के माता पिता एवं परिवार के सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के उपरांत सभी ने भोजन प्रसादी ग्रहण की एवं कार्यक्रम का आनंद लिया। कार्यक्रम में समाज कार्यकारणी के सदाशिव जोशी, संजय कोटास्थाने, दिलीप बाकरे, विवेक बक्शी एवं गिरीश कुलकर्णी उपस्थित रहे। उपरोक्त जानकारी समाज प्रवक्ता अतुल मद्धव ने दी।
0 Comments