Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शांति सुरक्षा हेतु संपूर्ण ज़िले में पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च,,जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं एसपी हुए फ्लैग मार्च में सम्मिलित

शांति सुरक्षा हेतु संपूर्ण ज़िले में पुलिस एवं प्रशासन का संयुक्त फ्लैग मार्च

जिला मुख्यालय पर कलेक्टर एवं एसपी हुए फ्लैग मार्च में सम्मिलित 

देवास: पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद निर्देशानुसार आगामी होली पर्व को दृष्टिगत रखते हुए जिला देवास में कानून व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने एवं असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु देवास पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया । उक्त फ्लैग मार्च का उद्देश्य आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करना तथा आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों में पुलिस का भय उत्पन्न करना था । फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस बल ने शहर के सयाजी द्वारा से तहसील चौराहा,गांजा भांग चौराहा,नयापुरा,नाहर दरवाजा तक पैदल मार्च कर,भोपाल चौराहा से राधागंज,अनाज मण्डी,आवास नगर,ए.बी.रोड़ एवं पुनः नाहर दरवाजा,पठान कुआं,राजबाडा,मल्हार कॉलोनी,बालगढ़ चौराहा,विकास नगर चौराहा, कैलादेवी मंदिर,चाण्कयपुरी,कर्मदीप चौराहा,इटावा जीडीसी कॉलोज तक एवं वहा से पुनः उज्जैन रोड़ ब्रीज से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर समापन किया गया । इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने आम नागरिकों से संवाद स्थापित कर उन्हें कानून व्यवस्था के प्रति आश्वस्त किया ।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था,उपद्रव अथवा असामाजिक गतिविधि को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर देवास श्री ऋतुराज सिंह,पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया,नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल सहित समस्त थाना प्रभारीगण तथा पुलिस बल के जवान शामिल रहे । इस दौरान पुलिस ने मुख्य बाजार,सार्वजनिक स्थलों,संवेदनशील क्षेत्रों तथा प्रमुख मार्गों पर पैदल मार्च कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया ।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...