देवास। फागुन महीना आते ही फाग उत्सव मनाने का दौर शुरू हो जाता है । अपने आयोजनों को लेकर शहर के परिचित उमंग ग्रुप की महिलाओं ने रंगारंग फाग उत्सव मनाया । जिसमे राधा कृष्ण की युगल जोड़ी ने कार्यकम मे आई सभी महिलाओं के साथ महारास किया और फूल गुलाल की होली खेली । कार्यक्रम मे विशेष रूप से शकुंतला सोनी, कल्पना सिंह, सपना रघुवंशी, ममता अग्रवाल, डिंपल सोनी, मोनिका राणा, डिंपल ललित सोनी, कोमल गुर्जर, पूजा जैन, नम्रता कसेरा, ऐश्वर्या गुप्ता, पुष्पा राजपूत और रीना शाह मौजूद रहीं ।
0 Comments