देवास: महिला दिवस के अवसर पर उमंग रूप ने की सराहनीय पहल घरेलू सहायिकाएँ हमारे समाज का एक अहम हिस्सा होती हैं, लेकिन अक्सर उनका योगदान नजरअंदाज कर दिया जाता है।महिला दिवस पर उमंग ग्रुप की और से ऐसी ही घरेलू सहायिकाओ का सम्मान किया गया ।इस अवसर पर ममता अग्रवाल सपना रघुवंशी कल्पना सिंह मोनिका राणा आदि उपस्थित रहीं ।
0 Comments