कांग्रेस पार्षदों ने जिला अस्पताल में फैली अनियमित्ताओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर दिया धरना और ज्ञापन
देवास। शासकीय जिला अस्पताल में फैली अनियमित्ताओं एवं भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस प्रतिनिधि मण्डल ने नेता प्रतिपक्ष एवं पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार के नेतृत्व कलेक्टर एवं सीएमएचओ को ज्ञापन दिया। पार्षद प्रतिनिधि राहुल पवार ने बताया कि जिले के सबसे बडे जिला अस्पताल में फैली अनियमितता के कारण शासन से आए करोड़ो रू भ्रष्टाचार की भेट चड रहे है। आम जानता के पेसो का दुरुपयोग हो रहा है और साथ ही डॉक्टरों द्वारा मरीजों से पेसो की माँग की जाती है। देवास एम.जी. अस्पताल में जहां देवास जिले के सैकड़ों मरीज 100 से 150 कि.मी. दूर से मेडिकल व विकलांग सर्टिफिकेट बनवाने आते है, फिर भी उन्हे बार-बार परेशान किया जाता है। हर बुधवार को मेडिकल बोर्ड लगता है, वहां पर भी मरीजो को काफी परेशानी का सामना करना पडता है। हर बुधवार को मरीजो को बुलाया जाता है, फिर भी मेडिकल व विकलांग सर्टिफिकेट नहीं बनाये जाते है और जिनके सर्टिफिकेट बनाये जाते है उनके प्रतिशत कम कर दिये जाते है।जिससे उन्हें कोई योजना का लाभ नहीं मिल पाता, प्रतिशत बढाने के लिए दलालो द्वारा पैसो की मांग की जाती है। फिर भी मेडिकल सर्टिफिकेट नहीं बनाये जाते है। साथ ही आए दिन बीमार दुखी, दुर्घटना के मरिजो को देखते ही एमवाय अस्पताल इंदौर रेफर कर दिया जाता है। इंदौर में जाते हैं तो वहां पर भी प्राइवेट हॉस्पिटल के डॉक्टर दलाल लगे रहते हैं, जो मरीजो को वहां से प्राईवेट हॉस्पिटल में रेफर कर दिया जाता है। मरीज को फिर मजबूरन प्राइवेट हॉस्पिटल जाना पडता है। वहां पर आयुष्मान कार्ड के नाम पर जांच कर भारी संख्या में फर्जी बिल तैयार किए जाते हैं, जिससे प्राइवेट अस्पताल दिन रात चौगुनी स्पीड से तेजी से विकसित हो रहे है। सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की जांच जैसे एमआरआई सीटी स्कैन एक्स-रे ईसीजी ब्लड टेस्टिींग सभी प्रकार की जांच समय सीमा में फ्री होना चाहिए। डॉक्टरों की सतत निगरानी ऑनलाइन ई अटेंडेंस दिन में तीन बार होना चाहिए। जिन सरकारी डॉक्टर के प्राइवेट क्लीनिक चल रहे हैं उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई होना चाहिए। कोई भी लाचार, मजबूर व गरीब को रुपए के अभाव में इलाज से वंचित नहीं करना चाहिए। कांग्र्रेस पार्षदों ने विधायक, सांसद, मंत्रीगण, अन्य बड़े प्रशासनिक अधिकारी स्वास्थ्य आयुक्त स्वास्थ्य संचालक प्रमुख सचिव व कलेक्टर से मांग की है कि समय-समय पर सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते रहे और लापरवाह अधिकारी व कर्मचारियों पर कार्यवाही करे, जिससे स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ गरीब जनता को आसानी से मिल सके। यदि समय रहते जिला अस्पताल में फैली अव्यवस्थाओं की स्थिति नही सुधरी तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पार्षद अनुपम टोप्पो, प्यारे पठान, दीपेश कानूनगो, वसीम हुसैन, गोलू विजयवर्गीय, दुष्यंत पांचाल, प्रथम पवार, लोकेश उपासनी, राहुल सोलंकी सहित अन्य पीडित मरीज व परिजन उपस्थित थे।
0 Comments