लायंस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर की आधिकारिक यात्रा सम्पन्न
देवास। लायंस क्लब देवास गोल्ड की डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वारा आधिकारिक यात्रा संपन्न हुई। डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन योगेंद्र रूनवाल ने क्लब की सेवा गतिविधियों की जानकारी ली और बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय स्तर का एक ऐसा मंच है जहां पर हम वंचित और जरूरतमंदों की सेवा के द्वारा उनको चेहरों पर मुस्कुराहट लाते हैं। हमारी छोटी लेकिन महत्वपूर्ण सेवा गतिविधियां समाज में परिवर्तन लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए कोई भी सेवा को छोटी ना समझे। कार्यक्रम में रीजन चेयरपर्सन महावीर गर्ग, झोन चेयरपर्सन औसाफ कुरेशी, क्लब अध्यक्ष हिना राठौर, प्रतिभा प्रसाद, शकुंतला बलवानी, सफिया कुरैशी, सुषमा अरोड़ा, संगीता गोयल, कल्पना सिंह, मोनिका राणा, राजश्री सोनी, भूमिका शर्मा, आशा पटेल,, अभिलाषा शर्मा , पूजा अरोरा उपस्थिति थी।
0 Comments