देवास। गणगौर का यह पर्व भगवान शिव तथा माता पार्वती को समर्पित है, जो कि होली के दिन से शुरु होकर इसके अगले 16 दिनों तक चलता है। कैलादेवी चौराहे पर मन्नू लाल गर्ग परिवार की बेटी जानवी की गणगौर गोट का आयोजन कैलादेवी चौराहा पर स्थित अग्रसेन जी महाराज की प्रतिमा के सम्मुख किया गया। इस अवसर पर अग्रवाल समाज की बालिकाएं एवं महिलाएं उपस्थित रही। इस अवसर पर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं ने गणगौर के गीत गाए तथा भगवान शिव एवं माता पार्वती का पूजन किया।
0 Comments