Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राही “मेरा ई केवाईसी एप’ से कर सकते है अपनी ई केवाईसी---

शासकीय उचित मूल्य दुकानों से राशन प्राप्त करने वाले हितग्राही “मेरा ई केवाईसी एप’ से कर सकते है अपनी ई केवाईसी
-----------
जिले के राशन प्राप्त करता हितग्राही 30 अप्रैल तक अनिवार्य रूप से कराये ई केवाईसी
     देवास, 21 अप्रैल 2025 (शकील कादरी) जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अंतर्गत संचालित लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली व्यवस्था के सुचारू कियान्वयन एवं 01 मई 2025 से स्मार्ट पीडीएस व्यवस्था के सफल संचालन तथा वास्तविक पात्र हितग्राहियों की उनकी पात्रता अनुरूप खाद्यान्न सामग्री नियत समय सीमा में उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा पात्र हितग्राहियों की ई केवाईसी कराये जाने के लिए माह अप्रैल 2025 में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अनुक्रम में 30 अप्रैल 2025 तक सभी पात्र हितग्राहियों की ईकेवायसी पूर्ण कराई जाना है। जिले में जिला प्रशासन द्वारा उक्त कार्य को निर्धारित समयावधि के पूर्व 25 अप्रैल 2025 तक पूर्ण कराये जाने का निर्णय लिया गया है।
    जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि ई केवाईसी के दौरान पीओएस मशीन में 05 वर्ष से कम उम्र के बच्चे, वृद्धजन, या अन्य जिनका बायोमैट्रिक सत्यापन नहीं हो पा रहा है, ऐसे हितग्राहियों के साथ-साथ ऐसे हितग्राही जो अपनी मूल उचित मूल्य दुकान के बाहर मध्य प्रदेश के किसी भी अन्य स्थान में निवासरत है या जो हितग्राही अपने कार्य की व्यस्तता के कारण उचित मूल्य दुकान या कैम्पों में उपस्थित नहीं हो सकते है, ऐसे सभी हितग्राहियों की ई केवाईसी के लिये शासन द्वारा “मेरा ई केवाईसी एप’ लॉन्च किया है। 
   इस एप के माध्यम से उचित मूल्य दुकान के विक्रेताओं के अतिरिक्त पात्र हितग्राही भी स्वयं अपने एंड्रोइड मोबाईल फोन के माध्यम से मेरा ई केवाईसी एप को डाउनलोड कर स्वयं भी एवं परिवार के सदस्यों का भी साथ ही अन्य पात्र हितग्राहियों का भी ई केवाईसी फेस एथेटिकेशन के माध्यम से कर सकते है। एप के माध्यम से ई केवाईसी करने के लिये सर्वप्रथम एन्ड्रॉईड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से मेरा ई केवाईसी एप को डाउनलोड करना है, एप का संचालन करते समय मोबाइल की लोकेशन चालू स्थिति में होना चाहिये।
     ई केवाईसी करते समय फेस ईकेवाईसी का पेज खुलेगा, जिसमें अपना राज्य का चयन करना है, इसके उपरांत जिस हितग्राही की ई केवाईसी किया जाना है, उसका 12 अंक का आधार नम्बर दर्ज करना होगा। आधार नम्बर दर्ज करने के उपरांत आधार ओटीपी के ऑप्शन को क्लिक करने पर आधार नम्बर के साथ पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर 06 अंक की ओटीपी प्राप्त होगी। उक्त ओटीपी अंक को एप में दर्ज करना होगा, इसके पश्चात एप में जनरेट केप्चा कोड दर्ज करना होगा। उक्त प्रविष्टियों को सम्मिट करने के उपरान्त हितग्राही का विवरण खुलेगा। जिसमें नाम, राज्य, समग्र आईडी, जिला एवं आधार नम्बर के अतिम 04 अंक प्रदर्शित होंगे उक्त पेज में फेस ई केवाईसी ऑप्शन का चयन करने पर हितग्राही की EKYC करने संबंधित सहमति घोषणा दिखाई देगी जिसको स्वकृत (एक्सेप्ट) के विकल्प पर क्लिक करने पर मोबाइल फोन का फ्रंट कैमरा (सेल्फी मोड) चालू होगा जिन हितग्राही की ई केवाईससी किया जाना है, उसका चेहरा मोबाइल कैमरे के सामने करना होगा। मोबाइल फोन कैमरे में चेहरा जिस गोले के अन्दर दिखाई देगा उसका रंग हरा हो जाए, इसके बाद हितग्राही को अपनी पलक को कैमरे के सामने 02 बार झपकाना होगा।
     ई केवाईसी संबंधित उपरोक्त सभी प्रकार की कार्यवाही करने पर ई केवाईसी सफल होने के उपरान्त मोबाईल फोन की स्कीन में ई केवायसी सफल का संदेश दिखाई देगा अर्थात इसका मतलब यह है, कि संबंधित हितग्राही की मज्ञल्ब् सफल हो चुकी है। ई केवाईसी सफल होने के संदेश का स्कीन शॉट अनिवार्य रूप से लिया जाए, जिससे की यह प्रमाण संबंधित हितग्राही के पास रहे की उनकी ई केवाईसी सफलतापूर्वक पूर्ण हो चुकी है। छोटे बच्चे जो कि 05 वर्ष से कम उम्र के है उनकी ई केवाईसी करते समय मोबाईल स्कीन पर Face auth is not allowed for this age of resident संदेश आता है, इसका डाटा एनआईसी द्वारा संधारित किया जा रहा है। अतः बच्चों की ई केवाईसी उक्त एप के माध्यम से अनिवार्य रूप से कराई जाए। पात्र हितग्राही जिन्होंdने अभी तक ई केवाईसी नहीं कराई हैं, वह एप के माध्यम से अविलंब 25 अप्रैल  के पूर्व अपनी ई केवाईसी सत्यापन का कार्य पूर्ण करें, जिससे की खाद्यान्न सामग्री की पात्रता निकट भविष्य में भी निर्वाद्ध संचालित हो सकें।
     उन्होंतने बताया कि जिले में ई केवाईसी का कार्य उचित मूल्य दुकान की पीओएस मशीन के माध्यम से उचित मूल्य दुकान से सम्बद्ध ग्राम पंचायत के ग्रामों, वार्डों एवं शहरी दुकान के वार्डों में कैम्पों का आयोजन कर किया जा रहा है। कैम्प आयोजन के लिए गठित दल के सदस्य उचित मूल्य दुकान के विक्रेता, ग्राम पंचायत के सचिव/रोजगार सहायक उचित मूल्य दुकान के नोडल अधिकारी, शहरी वार्ड के वार्ड प्रभारी द्वारा कैम्पों में सर्वे किया जाकर ई केवाईसी का कार्य कराया जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...