देवास : शहर के शासकीय आलोट पाएगा स्कूल परिसर और मुख्य मार्ग पर रविवार को सब्र ग्रुप के द्वारा पांचवें वर्ष भी सामूहिक निकाह का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 35 बेटियों का 1 रुपए में निकाह कराया गया इनमें से 20 बेटी ऐसी थी कि किसी के पिता तो किसी की मां नहीं थी।
निकाह काजी नोमान अहमद अशरफी साहब काजी अब्दुल कलाम साहब ने करवाया। इस अवसर पर पत्रकारों का साफा बांधकर एवं मेधावी छात्र छात्राएं जिन्होंने बोर्ड परीक्षा कक्षा 10वीं और 12वीं में अधिक नंबर से पास की है उन विद्यार्थियों का प्रशंसा पत्र देकर सम्मान किया गया।
समिति के संरक्षक हाजी शौकत हुसैन सदर जावेद बाबा ने बताया कि पहले साल 11 दूसरे साल 15 तीसरे साल 20 चौथे साल 25 और इस साल 35 इस तरह से कुल 106 बेटियों का हमारी समिति के द्वारा निकाह कराया गया है।
सम्मेलन के दौरान पूर्व मंत्री विधायक सचिन यादव ने विवाह समारोह में पधार कर दूल्हा दुल्हन को आशीर्वाद दिया वही कहा कि यह बहुत ही शबाब का काम है की बेसहारा एवं गरीब बेटियों का सब्र ग्रुप के द्वारा निकाह किया जाता है मैं उन्हें शुभकामना देता हूं। इस अवसर पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी मेव समाज के अध्यक्ष अजगर भाई पूर्व महापौर जय सिंह ठाकुर राजेंद्र मालवीय अंसार अहमद हाथी वाले प्रदीप चौधरी अकरम खान रमजान भाई
फारूक भाई तवर सिंह चौहान सुधीर शर्मा नरेंद्र यादव सलीम मामू बच्चू भाई कालू भाई मंजू दरबार हाजी यूनस गुड्डू भाई सदर इम्तियाज शेख भल्लू, हाजी मुजफ्फर अली जाकिर उल्ला शेख संतोष मोदी राहुल पवार आबिद खान एजाज शेख राकेश शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक समाज के लोग उपस्थित थे वार्ड क्रमांक 36 के पार्षद प्रतिनिधि वसीम हुसैन ने बताया कि वार्ड के सभी युवा साथियों ने विवाह समारोह में भाग लेकर सफल बनाने में अपनी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाई।
--
0 Comments