Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

प्रदेश में देवास जिले के टॉपर एवं संकुल टॉपर 10 वीं और 12 वीं के विद्यार्थियों का कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोत ने किया सम्‍मान

टॉपर शब्द आपको हमेंशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा और हर प्रकार की कठिनाई में प्रोत्‍साहित करेंगा – कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह,,,

प्रतिभा परिस्थिति की मोहताज नहीं होती, शिक्षा के माध्‍यम से हम जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते है – एसपी श्री गेहलोद,,,

प्रदेश में देवास जिले के टॉपर एवं संकुल टॉपर 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने किया सम्‍मान
     देवास : (शकील कादरी) प्रदेश में देवास जिले के टॉपर एवं संकुल टॉपर 10वीं, 12वीं के टॉपर विद्यार्थियों का कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने सम्‍मान किया। सम्‍मान कार्यक्रम में जिला प्रशासन द्वारा 10वीं कक्षा में प्रदेश में छटा स्‍थान प्राप्‍त करने वाली उत्‍कृष्‍ट विद्यालय की छात्रा मुस्‍कान बबलु शेख और 12वीं(मैथ्‍स) कक्षा में प्रदेश में मैरिट में आने पर गर्ल्‍स हायर सेकंडरी सोनकच्‍छ की छात्रा सना अब्‍दूल अजीज खान को प्रमाण-पत्र और 25-25 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्‍तर पर 10वीं और 12वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्‍त करने वाले 18 छात्र-छात्राओं को प्रमाण-पत्र एवं 05-05 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया। जिसमें 10वीं के छात्रा प्रतिक्षा पटेल, राजनन्‍दनी यादव, कशिका पटेल, प्रिया निगम और स्‍नेहा जाट तथा 12वीं की छात्रा तनिषा पांचाल, शिवानी नागर, हिमानी राठौर, अंशिका खरे, आकांक्षा सिंह, अंजलि विश्‍वकर्मा, दिया नागर, तमन्‍ना पटेल, स्‍मृति कचोले, रोशनी मालवीय, छात्र नीलेश गुर्जर, रोहित पटेल, रोहित यादव को प्रमाण-पत्र एवं 05-05 हजार रूपये की प्रोत्‍साहन राशि देकर सम्‍मानित किया गया।

     कलेक्‍टर श्री ऋतुराज सिंह ने 10वीं और 12वीं बच्‍चों बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मुझे इतने प्रतिभाशील बच्‍चों के बीच आकर बहुत गर्व महसुश कर रहा हूं। आप दूसरें बच्‍चों के लिए प्रेणाश्रोत बनेंगे। उन्‍होंने कहा कि टॉपर शब्द आपको हमेंशा आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा देगा और हर प्रकार की कठिनाई में प्रोत्‍साहित करेंगा कि में एक टॉपर हूं। उन्‍होंने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम दूसरे बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करेंगे।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि आप सभी बहुत कड़ी मेहनत और संर्घष कर इस मुकाम पर आये है। यह तो एक शुरूआत है। अभी और भी संघर्ष बाकी है, जब आप उच्‍च शिक्षा के लिए घर से बाहर जा‍ते हैं एवं अन्‍य प्रदेश के बच्‍चों से प्रतिस्‍पर्धा करते हैं। जीवन में बहुत कठिनाईयां आयेंगी, बहुत सी असफलताएं भी आएंगी। उस समय आप को ये दिन याद आयेगा की किसी ने मुझे टॉपर कहा था। असफलताओं से घबराएं नहीं, असफलता सफलता की प्रथम सीढ़ी होती है। असफल होने पर उठे, क‍ड़ी मेहनत करें एवं अपने मुकाम को प्राप्‍त करें। यही प्रतिभा आपकों जीवन में आगे बढ़ायेगी।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि सभी सफल व्‍यक्तियों के जीवन में एक बात समान होती है कि वे बहुत मेहनती होते है एवं जीवन में कभी न कभी बहुत संघर्ष किया होगा। वे जीवन में असफल जरूर हुए होंगे, लेकिन उन्‍होंने कठिन परिश्रम कर सफलता प्राप्‍त की है। आज का कार्यक्रम देखकर दूसरे बच्‍चें प्रोत्‍साहित होंगे एवं यहां आने के लिए ललाहित होंगे। उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने किस प्रकार जीवन में संघर्ष एवं कड़ी मेहनत कर विपरित परिस्थितियों से उभर कर आये एवं अपने मुकाम को प्राप्‍त किया। मेने असफलता भी देखी परन्‍तु हतोत्‍साहित नहीं हुआ। असफलता से शिक्षा ली और कड़ी मेहन कर सफलता प्राप्‍त की। सभी को असफलता से सिख लेनी चाहिए।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि कुछ करने का जुनून होना चाहिए एवं जीवन में कुछ न कुछ करना है यह ठान लेना चाहिए। सभी बच्‍चें जीवन में कुछ न कुछ बनना जरूर चाहते होंगे। आज बहुत से ऐसे अवसर है, जिसके माध्‍यम से हम अपने जीवन में बहुत कुछ अच्‍छा कर सकते हैं। बस आपकों दृढ़ निश्चिय करना होगा कि हमें यह करना है और आप उस मुकाम को प्राप्‍त कर लेंगे।

     कलेक्‍टर श्री सिंह ने कहा कि 10वीं और 12वीं ऐसा पढ़ाव है जो आपका जीवन बदल देंगा। शिक्षा आपके जीवन का स्‍तर बदल देता हैं। उन्‍होंने कहा कि माता-पिता बच्‍चों के लिए मार्गदर्शक होते हैं। उन्‍हें देखकर ही बच्‍चें उनके जैसा बनना चाहते है। माता-पिता बच्‍चों को हमेशा प्रोत्‍साहित करतें रहें। असफलता में बच्‍चों के साथ खड़े होकर सफलता की ओर अग्रसर करते रहना चाहिए। गलत मार्ग पर जाने से बच्‍चों को बचाना चाहिए।

     पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद ने बच्‍चों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्‍चों से इस प्रकार से मिलने का मौका बहुत कम ही मिलता है। उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें भी 22 साल पहले कक्षा 8वीं में मैरिट में आने पर कलेक्‍टर महोदय द्वारा प्रमाण-पत्र देकर सम्‍मानित किया गया था। वो पल आज भी मुझे याद है, उस पल की पेपर की कटिंग आज भी मेरे पेरेंटस ने सम्‍भाल कर रखी है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्‍चों को जीवन में और अच्‍छा करने के लिए प्रोत्‍साहित करते है।

     उन्‍होंने कहा कि मैं उत्‍कृष्‍ट विद्यालय के प्रथम बेच का विद्यार्थी रहा हूं। आज जिस मुकाम पर हूं, उसका पुरा श्रेय उत्‍कृष्‍ट विद्यालय को देता हूं। उत्‍कृष्‍ट विद्यालय से मुझे गुणवत्‍तापूर्ण शिक्षा एवं अनुशासन मिला है। उन्‍होंने कहा कि प्रतिभा परिस्थिति की मोहताज नहीं होती। उन्‍होंने कहा कि आज में जो कुछ हूं अच्‍छी शिक्षा और कड़ी मेहनत के बदोलत ही हूं। शिक्षा के माध्‍यम से हम जीवन में हर मुकाम हासिल कर सकते है। माता-पिता बच्‍चों पर अनावश्‍यक दबाव न डालें। बच्‍चें जो भी कार्य करें, लक्ष्‍य बनाकर करेंगे तो अपने मुकाम तक अवश्‍य पहुचेंगे।

     उद्योग संगठन देवास के उपाध्‍यक्ष श्री अमरजीत सिंह खनुजा ने बच्‍चों को शुभकामनाएं देते हुए भिविष्‍य में किस प्रकार आगे बड़ना है, इस संबंध में मार्गदर्शन दिया। उन्‍होंने कहा कि जीवन में हमें मेहनत करते रहना चाहिए।

     राष्‍ट्रीय कोषाध्‍यक्ष लघु उद्योग भारती श्री समीर मुंदरा ने बच्‍चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देवास में इस प्रकार का कार्यक्रम पहली बार हो रहा है। इस प्रकार के कार्यक्रम बच्‍चों को प्रोत्‍साहित करते हैं। यह कलेक्‍टर देवास की एक अच्‍छी पहल है, जिससे बच्‍चें प्रोत्‍साहित होकर परिवार, समाज और जिले का नाम रोशन करेंगे।

     सनफार्मा के श्री सुरेन्‍द्र तुरीन ने बच्‍चों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि बच्‍चों को प्रेणादायी किताबें पढ़ते रहता चाहिए, जिससे जीवन में अग्रसर होने के लिए मोटिवेट हो। उन्‍होंने बताया कि कम्‍पाउंडिग इफेक्‍टस नामक पुस्‍तक का वर्णन किया, जोकि जीवन में हमें बहुत मोटिवेट करती है।

     शिक्षा महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री विजय श्रीवास्‍तव ने बच्‍चों को बधाई दी और कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम जिला प्रशासन की ओर से पहली बार हो रहा है। जिसमें बच्‍चों को सम्‍मानित और प्रोत्‍साहित किया जा रहा है। इसके लिए कलेक्‍टर सर का बहुत-बहुत आभार। उन्‍होंने कहा कि आज शिक्षा के क्षेत्र में निम्‍न वर्ग और मध्‍यम वर्ग परिवार के बच्‍चें ब‍हुत अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे है एवं ख्‍याति प्राप्‍त कर रहे है। उन्‍होंने कहा कि सभी बच्‍चों को ज्ञानप्रद किताबें पढ़ना चाहिए एवं उसको अपनी लत बना लेनी चाहिए। उन्‍होंने कहा कि जितना हम पढेंगे उतना हम आगे बढेंगे।

     कार्यक्रम में शिक्षक श्री मनोज दुबे ने बेटी स्‍कूल जा रही हैं शीर्षक की कविता की सुंदर प्रस्‍तुती दी। शिक्षक श्री शांतनु ने राष्‍ट्रीय गीत की प्रस्‍तुति दी। कार्यक्रम का संचालन श्री अरविंद त्रिवेदी ने किया और आभार श्री सुदेश सांगते ने माना। कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री हरी सिंह भारती, सुधीर कुमार सोमानी, श्री प्रकाश कांत, श्रीमती चंद्रावती जाधव, गिगआईटी से सुश्री सागरिका, शिक्षकगण, टॉपर बच्‍चें एवं अभिभावकगण उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...