सांदीपनि विद्यालय बालगढ़ देवास के विद्यार्थियों ने फिर लहराया सफलता का परचम,,
कक्षा 10वीं और 12वीं के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत, सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए
देवास, 06 मई 2025/ सांदीपनि विद्यालय देवास के प्राचार्य श्री देवेंद्र बंसल ने बताया की कक्षा 10वीं तथा कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने अपेक्षानुरूप प्रदर्शन किया है। कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के सभी संकायों का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा। सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है।
कक्षा 10वीं के सभी 113 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए। इसी प्रकार कक्षा 12वीं में दर्ज 134 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए है। कक्षा 10वीं में पार्वती भगत, रीतेश यादव, शक्ति ठाकुर, लिज़ा बालचंदानी, दर्शिल शास्त्री,कृष्णा चौधरी, इशिका हाटवा, वीर आदित्य, नेहा कुशवाह, प्रितेश कुमार, रितिका सानप, कृष्णा गुप्ता, खुशबु प्रसाद, अनुष्का शर्मा, सुमित प्रजापत, ऋषिका लोखंडे, प्रतीक दुबे, अनिल गुनाया, जानवी चावड़ा, ऋषभ पटवा, मोहित चौधरी, और प्रियांशी शेरे ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये।
कक्षा 12वीं में आर्ट्स मे हर्षिता चौहान, प्रियांशी सिरोलिया, मुस्कान चौधरी गणित संकाय में हर्षिता पाटिल, नमीरा शैख़, परी मोदी, साक्षी विश्वकर्मा कॉमर्स संकाय में राधिका प्रजापति, कल्पना झा, हर्षित चौहान, तथा जीवविज्ञान संकाय में अंशिका भावसार, दिव्या कुरील, आदि ने 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये है। उल्लेखनीय है कि सांदीपनि विद्यालय बालगढ़ में कक्षा 01 से 12 वीं तक कक्षाएं संचालित होती है, यहाँ कक्षा 5वीं एवं कक्षा 8वीं दोनों बोर्ड परीक्षा का परिणाम भी 100 प्रतिशत रहा है।
0 Comments