प्रधान आरक्षक का निधन, परिवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 10 लाख की आर्थिक सहायता
देवास। शहर कोतवाली चौकी मे पदस्थ प्रधान आरक्षक शैलेंद्र नायक का मार्च 2025 में निधन हो गया था। उनके परिवार को भारतीय स्टेट बैंक द्वारा पीएसपी (पुलिस सैलरी पैकेज) योजना के तहत 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। एसपी श्री पुनीत गहलोत की उपस्थिति में भारतीय स्टेट बैंक की पीएसपी योजना के माध्यम से श्री शैलेन्द्र नायक की बेटी रिद्धिमा नायक को 10 लाख रुपए का चेक प्रदान किया गया। भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय देवास एवं मुख्य शाखा देवास के प्रतिनिधि के रूप में क्रेडिट ऑफिसर अनुकेश दुबे, रिलेशनशिप मैनेजर लव वर्मा एवं कॉर्पोरेट सैलरी रिलेशनशिप मेनेजर अभिषेक मनवानी उपस्थित थे। भारतीय स्टेट बैंक में पुलिस सैलरी खाता होने पर बैंक द्वारा सामान्य एवं दुर्घटना मृत्यु पर बीमा उपलब्ध कराया जाता है।
0 Comments