13वीं राष्ट्रीय नाइन ए साइड फुटबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ
देवास। 13वीं राष्ट्रीय नाइन ए साइड फुटबॉल जूनियर/सब जूनियर/बालक वर्ग टूर्नामेंट देवास में आयोजित हुआ। जिसका शुभारंभ 11 मई को शाम 4 बजे तुकोजीराव पवार स्टेडियम मैदान पर हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व देवास महापौर एवं मप्र डॉज बॉल एसो. अध्यक्ष जय सिंह ठाकुर, विशेष अतिथि हरजीत सिंह जुनेजा सीईओ मोयरा ग्रुप देवास, विशेष अतिथि सुदेश सांगते विश्वामित्र अवॉर्डी, श्री राधेश्याम सोलंकी सर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। महाराष्ट्र के कोच छत्रपति शिवाजी महाराज अवॉर्डी श्री एकनाथ सालुंके का मंच पर अतिथियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन पंकज वर्मा ने किया। अतिथियों का स्वागत आयोजक प्रवीण सांगते, सलीम शेख सर, मुजीब शेख, मनीष जायसवाल, अभिमन्यु यादव, विष्णु शिवहरे, जितेंद्र गिल्लौर, अमन श्रीवास ने किया। साथ ही विभिन्न प्रदेशों से आई टीमों के मैनेजर कोच का भी मंच पर सम्मान किया। प्रतियोगिता में कुल 17 टीमों ने भाग लिया। प्रतियोगिता दिनांक 13 मई तक चलेगी। सभी खिलाडिय़ों के ठहरने एवं भोजन की उत्तम व्यवस्था समिति द्वारा की गई है। प्रथम दिन सम्पन्न हुए मैच के परिणाम- झारखंड व ओडिसा 6-0, पं. बंगाल व मध्य भारत 2-0, मध्यप्रदेश व राजस्थान 0-2, महाराष्ट्र व उत्तरप्रदेश 0-0 रहा।
0 Comments