Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

बागली में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 245 जोड़े का हुआ विवाह/निकाह,,,उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी,,सम्मेलन में वर-वधु को 49-49 हजार रुपए का चेक दिया

बागली में आयोजित मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन में 245 जोड़े का हुआ विवाह/निकाह,,,
उप मुख्यमंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी,,
सम्मेलन में वर-वधु को 49-49 हजार रुपए का चेक दिया

     देवास 10 मई 2025 (शकील कादरी) मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजनांतर्गत निःशुल्क सर्वधर्म सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन बागली में आयोजित हुआ। जिसमें 245 नव युगल मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत परिणय सूत्र में बंधे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में 230 हिंदु जोड़ो का विवाह एवं 15 मुस्लिम जोड़ो का निकाह करवाया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह सम्मेलन में उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने 49-49 हजार रुपए का चेक वर-वधु को दिया गया।

     उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने कहा कि बागली में आज 245 जोड़ों का विवाह करने का अनूठा कार्य किया जा रहा है। मुख्यमंत्री जी द्वारा भी आज वर्चुअल सहभागिता कर नवदम्पतियों को जीवन में नए पड़ाव के लिए शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह/निकाह योजना से आज प्रदेश में कई विवाह/निकाह सम्‍पन्‍न हो रहे है। यह बड़ा पुण्य का कार्य है। यह एक प्रकार का हवन है, जिसमें जितनी आहुति दें कम है। मेरा सौभाग्य की में यहाँ आया हूं, यहां आकर में गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं।

     उप मुख्यमंत्री एवं देवास जिले के प्रभारी मंत्री श्री देवड़ा ने सभी नवदंपतियों को सुखद एवं स्‍वस्‍थ जीवन व्यतीत करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि आज हम यहां पर है हमारा ध्यान सीमा पर भी जा रहा है। पहलगाम में आतंकियों द्वारा माता-बहनों का सिंदूर मिटाने का कार्य किया गया। आंतकवाद को जड़ से मिटाने का कार्य हमारी सेना द्वारा किया जा रहा है। हमारी सेना का धन्यवाद जिस तरह शौर्य का प्रदर्शन कर रही है। हमें हमारी सेना पर गर्व है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी और सेना जब तक आतंकवाद को जड़ से मिटा नहीं देंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे। इस समय पूरा देश एक साथ है। चाहे वह किसी भी राजनैतिक दल, धर्म और जाति का हो। हम सबको शासन-प्रशासन द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करना चाहिए।

     बागली विधायक श्री मुरली भंवरा ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि आज इतना बड़ा कार्यक्रम बागली में आयोजित हो रहा है। वर्चुअल सहभागिता कर नवदंपतियों को आशीर्वाद देने पर विधायक श्री भंवरा ने मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद दिया। उन्‍होने कहा कि बागली क्षेत्र में धर्म की गंगा बहती रहे। इस आयोजन में उत्साह नजर आ रहा है। आज कार्यक्रम में हर समाज ने प्रतिनिधित्‍व किया है। विधायक श्री भंवरा ने नवदंपतियों को अपनी तरफ से गृहस्थी सामग्री देने की बात भी कही।

     हाटपीपल्‍या विधायक श्री मनोज चौधरी ने कहा सरकार ने परिवार की चिंता को दूर किया है चाहे वह शादी से संबंधित हो या शिक्षा से हो। आज सरकार द्वारा प्रदेश की जनता की सभी प्रकार चिंता को दूर करने का कार्य जा रहा है। मुख्यमंत्री विवाह/निकाह सामूहिक सम्मेलन के माध्‍यम से विवाह कराये जा रहे है। सभी शासकीय योजनाओं का लाभ सभी को समान रूप से मिल रहा है। जिन्होंने नवदंपतियों को सुखमय जीवन की शुभकामनाएं भी दी।

     इस अवसर पर खण्‍डवा सांसद श्री ज्ञानेश्‍वर पाटिल, जिला पंचायत अध्‍यक्ष श्रीमती लीला अटारिया, श्री रायसिंह सेंधव, श्री राजेश यादव, जटाशंकर तीर्थ के संत श्री बद्री महाराज, जनपद सदस्यगण, पार्षदगणों सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद, सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्‍योति शर्मा, एसडीएम बागली श्री आनंद मालवीय, सीईओ जनपद बागली, संतजन, विभिन्‍न समाज के प्रतिनिधि सहित अन्‍य अधिकारी/कर्मचारी तथा वर-वधु के परिजन उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...