देवास। शहर में एक ओर जनता पानी की हर बूंद को तरस रही है वहीं दूसरी ओर जल वितरण के दौरान टैंकर पॉइंट के कर्मचारियों ओर टैंकर डालने वाले कर्मचारी के द्वारा लगातार शहर में टैंकरों की काला बाजारी का गोरखधंधा चला रहे है। जिसमें जनप्रतिनिधियों के द्वारा जनता के वितरण,सार्वजनिक,सामाजिक कार्यक्रम में जब भी टैंकर की डिमांड की जाती है तब टैंकर नहीं दिए जाते है। जबकि वहीं पर अगर पैसे देकर टैंकर मांगते है तो तुरंत पहुंच जाते है। इस तरह की कालाबजारी वार्ड 42 में ओर पूरे शहर में चल रही है जिसकी शिकायत पत्र वार्ड 42 के पार्षद श्याम पटेल ने मय प्रमाण के आयुक्त नगर निगम की है। जिसकी एक ऑडियो भी वायरल हुई जिसमें कर्मचारी के द्वारा 300 रुपए लेन देन की बात भी उजागर हुई है।
0 Comments