Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

सी जी ट्यूटोरियल्स के 44 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 80 प्रतिशत से अधिक अंक

सी जी ट्यूटोरियल्स के 44 विद्यार्थियों ने प्राप्त किए 80 प्रतिशत से अधिक अंक 

देवास।  शहर में सीबीएसई कक्षा 12वी व 10वी के परीक्षा परिणाम मंगलवार  को घोषित हुए लगातार श्रेष्ठ परिणाम देने वाली शिक्षण संस्था में कुल 10 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल किए एवं 34 विद्यार्थियों ने 80 से 89  प्रतिशत अंक प्राप्त किये। इस संस्था की यही खासियत है कि यहाँ सिर्फ दो चार नही अनेक विद्यार्थी करतें हैं श्रेष्ठ प्रदर्शन।  कक्षा 10 वी मैं खुशी पूनिया 96 प्रतिशत, आयुष सिंह 93.8, हर्षल गर्ग 93.4, चेतना गावंडे 93 , अद्वैत शेरे 92.8 ,अनुज पाटिल 92.6, स्वीटी शिवहरे 90.2, मीनाक्षी आसनानी 90, कोमल देवड़ा 90 ,मान्यता चंदेल 90 ,फरहान अली 89.4, शौर्य वर्मा 89.4, मनन पंडित 88.8, दिशा गुप्ता 88.4, अपेक्षा धोते 88, प्रेम प्रकाश मीणा 87, वैदिक माठा 86.4, रजत परमार 86 ,अनूप दुबे 85.8 ,अर्चित सेंधव 85 ,दर्शन जैन 84.6 ,कनक पोहानी 84.2, मनी पांडे 83.2, राघव शर्मा 82, निशा मालवीय 81.4, पलाक्षी राजोले 81.4, शरद गुप्ता 81.4 ,पायल गल्फत 80.6, कार्तिक सारंगे 80.4 ,चीनी गुप्ता 80 ने प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सी बी एस ई कक्षा 12वीं में जिनेंद्र जैन 87.6 ,लक्ष्मी प्रताप 86, सचिन रीलोटिया 84 ,जिया नगर 82.8 ,अली उमर 81.6 ,आदित्य श्रीवास्तव 81, वंश यादव 81, आशना अली 80.8, अरमान अंसारी 80.4, अंक प्राप्त किए। सी जी ट्यूटोरियल्स के एमपी बोर्ड के विद्यार्थियों ने भी बहुत अच्छे परीक्षा अंक प्राप्त किये कक्षा 12वी  में चिन्मय पिंपले 87.2, अदिति हरदिया 86.6 एवं 10वी में आलोक कामदार 89.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। सी जी ट्यूटोरियल्स के कुल 44 विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए।  सीजी के संचालक आशीष गुप्ता ने बताया कि कक्षा के 75  प्रतिशत विद्यार्थियों ने 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक प्राप्त किये। संस्था का लक्ष्य कक्षा के सभी विद्यार्थियों का बेहतर परीक्षा परिणाम देना है। श्री गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की बधाई दी और उच्च शिक्षा के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...