सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ ने दिया सांसद को ज्ञापन
देवास। प्रांत के निर्देशानुसार 15 मई को सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी को म.प्र राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 के संबंध में ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौपने के निर्देश दिये गये थे। परंतु सांसद श्री सोलंकी से संपर्क करने पर ज्ञात हुआ कि वे 8 मई से देवास से बाहर रहेंगेे। अतः 7 मई की रात्रि को ही सांसद श्री सोलंकी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें धारा 49 के बारे में विस्तृत जानकारी दीी गई। एवं सांसद से निवेदन किया गया कि पेंशनर्स को वित्तीय भुगतान हेतु दोनों राज्यों की सहमती की जबरन बाध्यता को समाप्त करवाकर नियमित कर्मचारियों की भांति उसी दिनांक से महंगाई राहत स्वीकृत कराने का कष्ट करें। इस अवसर पर सुभाष लांबोरे अध्यक्ष सेवानिवृत्त अधिकारी कर्मचारी पेंशनर्स महासंघ जिला देवास, देवकरण शर्मा जिला सचिव, अशोक शर्मा कोषाध्यक्ष, मोहनदास बैरागी तहसील अध्यक्ष एवं अन्य साथी उपस्थित रहे।
0 Comments