देवास।महारानी पुष्पमाला राजे पवार शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में महाविद्यालय के पूर्व प्राचार्य डॉ भारत सिंह गोयल की सेवानिवृत्ति का कार्यक्रम धूमधाम से आयोजित किया गया। डॉ भारत सिंह गोयल 42 वर्षों की शासकीय सेवा में कार्यरत रहे, इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय कैडेट कोर, प्रशासक, नैक मूल्यांकन ,वाणिज्य विभागाध्यक्ष एवं प्रभारी प्राचार्य जैसे महत्वपूर्ण दायित्व का सफलता पूर्वक निष्पादन किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनभागीदारी अध्यक्ष मनोरमा सोलंकी एवं विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि विशाल शिंदे उपस्थित थे। इस अवसर पर डा.भारत सिंह गोयल का परिवार, जन भागीदारी समिति सदस्य वीणा महाजन एवं श्रीमती यादव भी मंचासीन थे। कार्यक्रम का प्रारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ जी. डी .सोनी द्वारा स्वागत भाषण से हुआ। तत्पश्चात मनोरमा सोलंकी द्वारा भारत सिंह गोयल के श्रेष्ठ व्यवहार, एवं उत्तम प्रशासकीय दक्षता का उल्लेख अपने उद्बोधन में किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राध्यापक डॉ शर्मिला काटे ने सुमधुर प्रस्तुति दी। प्रो चारूशीला भोसले, डॉ उज्ज्वला बाबर, राजीव साहू, प्रो दीपनविता गांगुली, डॉ वर्षा जायसवाल ,डॉ प्रीति तगाया ,डॉ अनीता भाना,डॉ लोकेश जारवाल एवं कार्यालय कर्मचारियो ने अपने अनुभव साझा किये । कार्यक्रम में डॉ.सुभाष गुहा ,प्रो अंजली वर्मा, प्रो भावना जोशी, प्रो अर्चना सोलंकी,डॉ शरद वर्मा ने विदाई गीत एवं कविताओं के माध्यम से डॉ गोयल का सम्मान किया, तत्पश्चात जनभागीदारी समिति एवं महाविद्यालय प्रशासन की ओर से डॉ. गोयल को अभिनंदन पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किये गए ।कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र कावल, व समस्त अतिथियों का आभार डॉ.अनिता भाना द्वारा माना गया।
0 Comments