बी.सी.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बाजी मारी श्रेष्ठ रहा परीक्षा परिणाम
देवास: माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षा परिणाम में बी.सी.जी. पब्लिक हायर सेकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों का श्रेष्ठ प्रदर्शन रहा ।
कक्षा बारहवीं के विद्यार्थी वंशिका सोलंकी 90.8%, भूमिका सुल्तानिया 85.8%, उर्वशी चौरसिया 85.0 %. प्राची कहार 83.4%, मयंक देवलिया 82.8%. रिया नायक 82.2%, रिद्धी सिंह जैसल 81.8%. रश्मि प्रजापति 81.2%, वैष्णवी पठारे 80.6%, हिमांशु बारोड़ 80.4%, रिशिका जाधव 79.4%, कनिका सिंह ठाकुर 77.4%, मन उपाध्याय 76.8%, महेश भौमिक 76.0%, एवं नंदिनी वर्मा 75.2% अंक प्राप्त किए ।
कक्षा दसवीं के विद्यार्थी आस्था पाटोदार 94.4%, माहेरा शेख 94.4%, सरिता जाधव 90.8%, मुस्कान लोधी 89.0%, इशिका नागर 88.2%, नौरोन अब्बासी 85.6%, अनमोल श्रीवास 85.4%, पिंकी पंचोली 84.0%, प्रिया उपाध्याय 83.4%, निराली पाठक 82.4%, गुंजन गोयल 81.2%, साक्षी जैन 79.8%, गौतम देव सिंह ठाकुर 79.4%, कनक वर्मा 79.4%, अलवीरा अब्बासी 78.8%, नैतिक पाटोदार 77.8% अंक प्राप्त किये। कक्षा 12वीं के 59 एवं कक्षा 10वीं के 41 विद्यार्थियों के 60% से अधिक अंक बने है। अन्य विद्यार्थियों का परिणाम सम्मान जनक रहा ।
छात्रों द्वारा कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर विद्यालय प्रबंधन द्वारा सफलतम छात्र छात्राओं का पुष्पमाला से स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों के अभिभावकगण भी उपस्थित थे, जिन्होंने कर्तल ध्वनि से विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया ।
संस्था की प्राचार्या श्रीमती विनिता गौतम द्वारा विद्यार्थियों को भविष्य में आगे बढ़ने हेतु आशीर्वचन दिए गए कि वे अपना, अपने अभिवावकों का एवं विद्यालय नाम इसी तरह गौरवान्वित करें । संस्था के डायरेक्टर श्री प्रयास गौतम, श्री समाधान गौतम, श्रीमती पूर्णिमा गौतम एवं वाइस प्रिंसिपल श्री आशीष सोलंकी द्वारा विद्यार्थियों को बधाईयाँ देकर उन्हें उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी गई ।
0 Comments