देवास। गत दिनों देवास कलेक्टर ऋतुराज सिंह द्वारा जिले के 10वीं और 12वीं की परीक्षा में प्रवीण सूची में आने वाले 18 मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें इनोवेटिव पब्लिक स्कूल की छात्रा आकांक्षा मनोज सिंह को 93.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले की प्रवीण सूची में द्वितीय स्थान पर आने पर सम्मानित किया गया। उन्हें स्मृति चिन्ह और सम्मान पत्र के साथ 5000 की राशि का चेक भी कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक के हाथों दिया गया। आकांक्षा एक मध्यमवर्गीय परिवार से आती है। आकांक्षा ने इस वर्ष आयआयटी, जेईई की मेंस परीक्षा में 99.73 प्रतिशत पर्सेंटाइल के साथ पूरे देश में ओबीसी वर्ग में 832 वां स्थान हासिल किया। कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि के रूप में विजय श्रीवास्तव,श्रीमती चंद्रावती जाधव, प्रकाश कांत ने आकांक्षा की प्रशंसा की और उसे शुभकामनाएं दी। आकांक्षा के पिता खो-खो के पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी हैं और माता शिक्षिका है । आकांक्षा की इस उपलब्धि पर मिर्जा मुशाहिद बैग, चंद्रपाल सिंह सोलंकी, अनिल श्रीवास्तव, भरत वर्मा ,सैयद मकसूद अली आदि ने बधाई प्रेषित की।
0 Comments