जिनशासन स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में किया गया ध्वजारोहण
श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर पर अ.भा. जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ द्वारा किया गया ध्वजारोहण
देवास। आज से करीब 2600 वर्ष पूर्व जैन जगत के चरम तीर्थंकर प्रभु महावीर स्वामी द्वारा वैशाख सुदी एकादशी को जिनशासन की स्थापना की गई। इसी दिवस को स्मृति दिवस के रूप में मनाते हुए श्री शंखेश्वर पार्श्वनाथ मंदिर तुकोगंज रोड देवास पर 8 मई गुरूवार को जिनशासन स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युवक महासंघ राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य दीपक जैन, प्रदेश उपाध्यक्ष भरत चौधरी की उपस्थिति में अ.भा.जैन श्वेताम्बर मूर्ति पूजक युवक महासंघ केे तत्वावधान में जैन ध्वजारोहण किया गया।साथ ही सामूहिक रूप से ध्वज वंदन एवं शासन स्थापना का आयोेजन हुआ। प्रवक्ता विजय जैन ने बताया कि इस अवसर पर ट्रस्ट मंडल कोषाध्यक्ष राकेश तरवेचा एवं संजय कटारिया, अनिल जैन मामा, जयमित जैन मामा, मनीष सेठिया, दिलीप जैन गौतमपुरावाला, अतुल जैन, अजय संघवी, हंसराज जैन, कविता कटारिया, दीपा जैन, उषा जैन, बबली जैन, विनोद कटारिया,नरेश सेठिया आदि बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन अशोक जैन मामा एवं विलास चौधरी ने किया तथा आभार शैलेन्द्र चौधरी ने माना।
0 Comments