देवास। सामाजिक समरसता प्रभात फेरी एवं समाज जनों द्वारा मां अहिल्याबाई का जन्म जयंती पर पुराना बस स्टैंड स्थित श्री मनकामेश्वर महादेव मंदिर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। सभी समाजजनो द्वारा मां अहिल्याबाई चित्र पर पुष्प अर्पित किया। इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में समाजसेवी संजय शुक्ला ने कहा साहस करुणा समर्पण पुण्य श्लोका देवी अहिल्याबाई की जीवन में विराजित थे। उनकी शिव भक्ति उनके जीवन का सार थी। पूरे भारतवर्ष में सभी धार्मिक तीर्थ स्थलों पर मंदिर घाटों एवं धर्मशालाओं का जीर्णोद्धार आपके द्वारा किया गया। उनका मानना था स्नान से तन की शुद्धि होती है और ध्यान से मन की शुद्धि होती है इसी प्रकार दान से धन की शुद्धि होती है। आभार श्री मनकामेश्वर मंदिर पुजारी कुलदीप मोदी ने माना। उक्त जानकारी सोमेश्वर सोलंकी ने दी।

0 Comments