जिला जेल में नवाचार महिला कैदी की बेटी का पहला जन्मदिन मनाया गया
देवास। अपने कार्य के अलावा सामाजिक समरसता और समाज को अच्छा संदेश देने के लिए कोई नवाचार किया जाए तो उसकी सर्वत्र प्रशंसा होती है ऐसे ही कुछ नवाचार और विशेष कार्यक्रमो के लिए देवास जिला जेल का नाम वर्तमान समय में आ ही जाता है और जिला जेल में नवाचार के लिए जेलर श्रीमती हिमानी मनवारे हमेशा तत्पर रहती है इसी कड़ी में आपने नया नवाचार किया जिला जेल की महिला बंदी की बेटी का पहला जन्मदिन जेल परिसर में हर्षोल्लास के साथ,परिवारिक वातावरण में मनाया । जेल अधीक्षक अपने नवाचारों के माध्यम से जेल में पारिवारिक और सुधारात्मक कार्यों के लिए अपनी अलग ही पहचान बना रही हैं। जिला जेल देवास में कैदी भी परिवारिक माहौल सा अनुभव करते हैं। जेल अधीक्षक के प्रयासों से ही जेल में महिला बंदियों के लिए विभिन्न प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। जेल अधीक्षक ने बताया कि बच्ची भी जेल परिवार की मासूम ओर प्यारी सी सदस्य है। हर माता-पिता का सपना होता है कि वो अपने बच्चे का पहला जन्मदिन धूमधाम से मनाएं और उसी सपने को जेल में भी साकार करने का प्रयास किया गया। जेल परिसर में आकर्षक साज सज्जा के साथ पारिवारिक माहौल में गुड़िया की तरह बच्ची को सजा कर केक कटवाया गया। इस अवसर पर जेल का स्टाफ एवं बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित रही !
0 Comments