समर कैंप के अंतर्गत श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक एक में छात्र विभिन्न गतिविधियों में ले रहे उत्साह से भाग
देवास। छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए सीखे, सृजन करें एवं समाज से जुड़े पर आधारित समर कैंप का आयोजन 1मई से 20मई 2025 तक किया जा रहा है। इसी के अंतर्गत श्री नारायण विद्या मंदिर क्रमांक 1 देवास में भी समर कैंप का आयोजन चल रहा है । जिसमें छात्र बड़े उत्साह के साथ विभिन्न गतिविधियों में सहभागिता कर रहे हैं, उक्त जानकारी देते हुए समर कैंप के प्रभारी शिक्षक मिर्जा मुशाहिद बैग ने बताया कि इसमें आर्ट एवं क्राफ्ट, इंग्लिश स्पीकिंग, फन गेम, योग, ड्राइंग, लीपन आर्ट, पैच रंगोली, डांस (क्लासिकल, लोक नृत्य) इनडोर एवं आउटडोर गेम्स का आयोजन किया जा रहा है प्रतिदिन छात्र अलग-अलग गतिविधियों में संस्था के शिक्षकों के मार्गदर्शन में भाग ले रहे हैं और मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं। अभी तक छात्रों ने योग ,रंगोली केरम,क्रिकेट, शतरंज, सामान्य ज्ञान, ड्राइंग, सहित विविध गतिविधियों में भाग लिया है। संस्था के शिक्षक अनुज जायसवाल के अनुसार प्रातः 8 बजे से 11 बजे तक चल रहे इस कैंप में छात्रों का उत्साह उल्लेखनीय है। शारीरिक एवं मानसिक विकास के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास के लिए भी ये समर कैंप महत्वपूर्ण है। जिला शिक्षा अधिकारी हरिसिंह भारती एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी अजय सोलंकी की सतत् मॉनिटरिंग एवं प्राचार्य के के मिश्रा के नेतृत्व में संस्था का कैंप सफलतापूर्वक, सार्थक रूप ले रहा है। कैंप में अभी तक की गतिविधियों का आयोजन सोमलता पटेल, अंजना सोनी, वर्षा जैन, निर्मला पवार, प्रीती जोशी, सादिया खान, मनीषा श्रीवास्तव, पम्मी नाथ ,राधेश्याम सोलंकी, लोकेश सांवलिया,मनोहर पटेल के मार्गदर्शन में संपन्न हुई है। 20 मई तक इस कैंप का आयोजन सभी शिक्षक शिक्षिकाओ के मार्गदर्शन में संपन्न किया जाना है।
0 Comments