एफकैट 2025 में एआइआर 38 प्राप्त करने पर सेन थॉम एकेडमी ने पूर्व छात्रा आर्याश्री सोलंकी का किया सम्मान
देवास:सेन थॉम एकेडमी ने गर्व के साथ अपनी पूर्व छात्रा आर्याश्री सोलंकी का सम्मान किया,जिन्होंने एफकैट 2025में अखिल भारतीय रैंक 38 (AIR 38) प्राप्त की है। उन्हें भारतीय वायुसेना में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के लिए प्रशिक्षण हेतु चयनित किया गया है। यह कार्यक्रम विद्यालय के लिए अत्यंत गौरव का क्षण रहा, जहाँ एक पूर्व छात्रा जो आज अनेक विद्यार्थियों के लिए प्रेरणा स्रोत बन चुकी हैं, की सफलता का जश्न मनाया गया । संस्थान की निदेशिका श्रीमती हैंसी थॉमस ने उन्हें एक स्मृति चिन्ह भेंट किया और प्राचार्य डॉ आर. रितीश ने उन्हें एक एग्लोनेमा का पौधा देकर स्वागत किया।सम्मान समारोह के अंतर्गत फ्लाइंग कैडेट आर्याश्री सोलंकी ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और रक्षा बलों से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान किया। उन्होंने कक्षा 11 और 12 के विद्यार्थियों के साथ दो विशेष संवाद सत्र आयोजित किए, जहाँ छात्रों को अपनी सभी जिज्ञासाओं को साझा करने और समाधान पाने का अवसर मिला। अपनी सहज और सरल भाषा में उन्होंने अपनेप्रयास, रणनीतियाँ और अनुभव साझा किए, जिससे छात्र सहज रूप से जुड़ पाए। ये सत्र प्रेरणादायक ही नहीं, बल्कि अत्यंत लाभकारी भी रहे, जिनसे छात्रों को नई ऊर्जा और आत्मविश्वास प्राप्त हुआ। विद्यालय प्रबंधन, प्राचार्य एवं स्टाफ ने आर्याश्री की कर्मठता की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
0 Comments