पं. त्रिपाठी के पत्र पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने की अनुसंशा
देवास। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पं. रितेश त्रिपाठी ने पूर्व मुख्यमंत्री कोे पत्र लिखकर पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी दी थी तथा मांग की थी कि पीपीपी मोड हटाकर शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जावे। श्री त्रिपाठी के पत्र को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से पं. त्रिपाठी की मांग पर विचार करते हुए शासकीय मेडिकल कॉलेज खोले जाने की अनुशंसा की है। पं. त्रिपाठी ने बताया कि यदि पीपीपी मोड पर निजी मेडिकल कॉलेज खुलते हैं तो वे आम आदमी के शोषण का केन्द्र बनेंगे, वहां पर गरीब आदमी अपना इलाज नहीं करवा सकेंगे।
पं. त्रिपाठी ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन द्वारा पीपीपी मोड पर कॉलेज खोलने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है उसमें देवास का भी नाम है। कई वर्षों से हम लगातार मांग कर रहे हैं कि देवास में शासकीय मेडिकल कॉलेज खोला जाए एवं जिला अस्पताल को पीपीपी मोड पर नहीं जोड़ा जाए इस मांग को तो मुख्यमंत्री ने मंजूर कर लिया है पूर्व में पत्र लिखा था तो उसके आधार पर जिला अस्पताल को पीपीपी मोड मेडिकल कॉलेज से मुक्त कर दिया परंतु मेडिकल कॉलेज पी पी पी मोड पर ही देवास को देने की मंजूरी दी है जो उचित नहीं है उज्जैन में भी जो अभी वर्तमान में कॉलेज की स्वीकृति थी वह शासकीय ही दी है। विदिशा, रतलाम, शिवपुरी, खंडवा सभी जगह पर शासकीय मेडिकल कॉलेज नीमच मंदसौर जहां प्रारंभ भी हो चुका है फिर देवास के साथ ऐसा भेदभाव क्यों। स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी हमारा निवेदन है कि वह शासकीय मेडिकल कॉलेज हेतु मुख्यमंत्री से चर्चा करें।
0 Comments