Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में “जल गंगा संवर्धन अभियान” अमृत संचय अभियान सहित विभिन्न अभियानों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में “जल गंगा संवर्धन अभियान” अमृत संचय अभियान सहित विभिन्न अभियानों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई
     देवास 09 जून 2025 [शकील कादरी] कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह की अध्यक्षता में “जल गंगा संवर्धन अभियान”, अमृत संचय अभियान, मेरा स्कूल र्स्माट स्कूल,  कोडिंग पर एवरी वन की समीक्षा कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह निर्देश दिए कि “जल गंगा संवर्धन अभियान” में और तेजी लाएं तथा छूटे हुए तालाब, कुएं, बावड़ियों, नदियों एवं अन्य जल स्त्रोतों की साफ-सफाई एवं उनका जीर्णोद्वार समय से पहले कर लें। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत सुश्री ज्योति शर्मा, संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

बैठक में नगर निगम देवास के अधिकारियों ने बताया गया किया जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत क्षिप्रा शुद्धिकरण का कार्य किया जा रहा है। जिसमें क्षिप्रा नदी का गहरीकरण, साफ-सफाई कार्य किया गया है। जिससे नदी में पानी की केपेसिटी बढ़ेगी। शहर में स्थित बगीचों का हरित विकास किया गया जिसमें पौधारोपण किया गया। यह अभी भी जारी है। इसके साथ ही 20 से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन की मरहमत का कार्य किया गया। इसके साथ ही शासकीय भवनों पर रेन वाटर हॉर्वेस्टिंग को स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। नागरिकों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम देवास द्वारा कुएं, बावड़ियों, तालाबों की साफ-सफाई, गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी किया जा रहा है।

     बैठक में बताया गया कि कृषि विभाग द्वारा जिले में कृषि कार्य के लिए किसानों को ड्रिप, ‍स्प्रिकंलर, मिनि स्प्रिंकलर की सुविधा प्रदान कर उन्हें लाभांवित किया जा रहा है। इसके साथ ही बलराम तालाब बनाकर किसानों को लाभांवित किया जा रहे हैं। बैठक में पीयू डूडा द्वारा जिले में सभी नगरीय निकायों में वृहत स्तर पर पौधारोपण किया तथा फोटो को वायुदूत एप पर अपलोड की गई।  इसके साथ ही जिले की सभी नगरीय निकायों में लगभग 89 प्याऊ स्थापित किए गए हैं। नगरीय निकायों में 68 रेन वॉटर हॉर्वेस्टिंग सिस्टम लगाए गए हैं। 42 कुओं तथा 7 बावड़ियों की साफ-सफाई की गई। इसके साथ नदी, नालों, तालाबों एवं नदियों के घाटों की साफ-सफाई एवं गहरीकरण का कार्य किया गया। बैठक में शिक्षा विभाग द्वारा बताया गया कि अभियान अंतर्गत स्कूलों में निबंध, पोस्टर, रंगोली, संवाद का आयोजन किया गया। इसके साथ ही स्कूल में स्थित जल भंडारण टंकियों की साफ-सफाई की गई। कलेक्टर श्री सिंह अमृत संचय अभियान की समीक्षा की तथा आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने संचालित कोडिंग फॉर एवरीवन एवं मेरा स्कूल र्स्माट स्कूल अभियान की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि हाई स्कूल एवं हायर सेकेंड्री स्कूल जहां पर लाइब्रेरी नहीं हैं, वहां पर शिक्षा एवं उद्योग विभाग के समन्यय से ई-लाईब्रेरी प्रारंभ करवाई जाए।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...