देवास। वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के मुख्य संरक्षक, वैश्य शिरोमणि, पूर्व गृह मंत्री उमाशंकर गुप्ता का जन्मदिन वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस मौके पर स्थानीय वृद्ध आश्रम में वृद्धजनों के बीच आनन्द उत्सव का आयोजन कर फल वितरण किया गया। वैश्य महासम्मेलन, मध्यप्रदेश के मुख्य संरक्षक उमाशंकर गुप्ता के जन्मदिवस के पावन अवसर पर वैश्य महिला इकाई द्वारा वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । इस मौके पर विशेष सेवा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय वृद्धाश्रम में जाकर बुजुर्गों के साथ आनन्ददायक खेल तथा भजनो के माध्यम से सेवा देकर ताजे फल वितरित किए गए। कार्यक्रम का उद्देश्य न केवल वरिष्ठजनों के प्रति सम्मान प्रकट करना था, बल्कि समाज में सेवा और मानवीय मूल्यों को प्रोत्साहित करना भी था।कार्यक्रम के दौरान महिला इकाई की सक्रिय भागीदारी रही, जिन्होंने बुजुर्गों से आत्मीय संवाद कर उन्हें अपनत्व का अहसास दिलाया। यह आयोजन उमाशंकर गुप्ता की सेवा भावना से प्रेरित था, जिन्होंने सदैव समाजसेवा को अपने जीवन का मूल उद्देश्य बनाया है। इस अवसर पर वृद्धाश्रम के प्रबंधक दिनेश चौधरी का अंगवस्त्र और पुष्पमालाओं से सम्मान किया गया । इस मौके पर गौरव गुप्ता, भानु अग्रवाल, रजनीश पोरवाल, देवीलाल पोरवाल, महिला इकाई जिला अध्यक्ष मंजूबाला जैन, तहसील अध्यक्ष रुपाली गुप्ता, राखी झालानी, सुषमा गुप्ता, रूपल सोमानी, मोना छाबड़ा, रीना जैन, ऋतु गुप्ता, संगीता मेहता, रितिका परवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन रूपल सोमानी ने किया । यह जानकारी वैश्य महिला ईकाई की मीडिया प्रभारी नेहा गुप्ता ने दी ।
0 Comments