Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

आज की पत्रकारिता राष्ट्रवाद की ओर अग्रेषित - ज्ञानेंद्र तिवारी प्रेस क्लब, देवास की सफल, सारगर्भित, गरिमामय कार्यशाला में जूटे जिलेभर के पत्रकार

आज की पत्रकारिता राष्ट्रवाद की ओर अग्रेषित - ज्ञानेंद्र तिवारी 

प्रेस क्लब, देवास की सफल, सारगर्भित, गरिमामय कार्यशाला में जूटे जिलेभर के पत्रकार

देवास । पत्रकारिता की कार्यशैली, दिशा, दशा, तकनीक सभी कुछ बदल गया है । यह नहीं कि पत्रकारिता के क्षेत्र में आगे बढ़ने के अवसर नहीं है, लेकिन चुनौतियां भी काफी है। आज मीडिया संस्थान हावी है। उनकी अपनी विवशताएं है । खर्च की चुनौती है। संस्थान के लिए सरकार का रेवेन्यू अधिक है। सबसे बड़ी बात यह है कि आज पत्रकारिता पर विश्वास का संकट खड़ा हो गया है। एक समय था छोटी से छोटी खबर भी खासी असरदायक होती थी, जबकि आज खबरों की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में खड़ी हैं। यद्यपि जनता जनार्दन की खबरें आज भी कारगर ओर असरदायक होती है। समय के साथ साथ पत्रकारिता का नीति, चलन, उद्वेश्य परिवर्तित हुआ है। पंडित जवाहरलाल नेहरू, श्रीमती इंदिरा गांधी, आपातकाल में लोकनायक जयप्रकाश नारायण से जुड़ी रही पत्रकारिता में सन 2014 के बाद राष्ट्रवाद का समावेश हुआ है। देवास प्रेस क्लब द्वारा मल्हार स्मृति मंदिर सभाकक्ष आयोजित वृहद कार्यशाला में उपरोक्त विचार अतिथि वक्ता इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सीनियर जर्नलिस्ट ज्ञानेंद्र तिवारी, भोपाल, प्रिंट मीडिया से वरिष्ठ पत्रकार ललित उपमन्यु इंदौर ने व्यक्त किए । अतिथि वक्ता श्री तिवारी एवं श्री उपमन्यु ने अपने अनुभवों को साझा करते हुए संवादपरक एवं परिचर्चात्मक रोचक उद्बोधन से पत्रकारों से खचाखच भरे सभागृह को करीब 2 घंटे तक बांधे रखा। सफल, सारगर्भित एवं गरिमामय तरीके से सम्पन्न हुई कार्यशाला में देवी अहिल्या विश्वविद्यालय इंदौर की प्रोफेसर डॉ. वंदना जोशी ने ए आई तकनीक (आर्टिफिशियल इवेंट्स ) के नफा, नुकसान एवं जीवन में प्रभाव पर प्रकाश डाला। विद्वान पंडित जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार से सम्पन्न करवाए गए मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन, पूजन, अर्चन से प्रारंभ हुई कार्यशाला में अतिथियों का स्वागत प्रेस क्लब के अध्यक्ष ललित शर्मा, सचिव शेखर कौशल, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बेस, शकील खान, सहसचिव अशोक पटेल कोषाध्यक्ष सिद्धार्थ मोदी, कार्यकारिणी सदस्य चेतन राठौड़ एवं अरुण परमार, शैलेंद्र सिंह अड़ावदिया, राजेंद्र चौरसिया, खूबचंद मनवानी, जितेंद्र शर्मा ने किया। स्वागत भाषण अध्यक्ष ललित शर्मा एवं प्रेस क्लब के कार्यों पर सचिव शैखर कौशल ने जानकारी दी । कार्यशाला में शहर के वरिष्ठ पत्रकारगण सर्वश्री असलम खान, तरुण मेहता, अनिलराज सिंह सिकरवार, श्रीकांत उपाध्याय, अतुल बागलीकर, विनोद जैन, अतुल शर्मा, हेमंत शर्मा, दिलीप मिश्रा, मुन्ना वारसी, जगदीश सेन, पंडित प्रमोद मेहता राजेंद्र बज का सम्मान किया गया। कार्यशाला में देवास ग्रामीण क्षेत्र के नेवरी, हाटपिपलिया, बागली, सोनकच्छ, बरोठा, टोंक, भंवरासा, कन्नौद, खातेगांव, नेमावर, कांटा फोड़, पुंजापुरा, सतवास, पानीगांव, सहित जिले के दूर दराज से सैकड़ो पत्रकार साथी किसी एक दिवसीय कार्यशाला में सम्मिलित होने आए समस्त पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं उपहार प्रदान किए गए, मंच संचालन वरिष्ठ पत्रकार अरविंद त्रिवेदी द्वारा किया गया आभार उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस ने माना।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...