Header Ads Widget

Responsive Advertisement

Recent Updates

6/recent/ticker-posts

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने महापौर को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने महापौर को चार सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा

देवास। अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस ने शहर अध्यक्ष विकास सांगते के नेतृत्व में कर्मचारियों की समस्याओं को लेकर महापौर को चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि कर्मचारियों को 5 तारीख के पूर्व वेतन का भुगतान सुनिश्चित करें। नगर पालिका निगम में कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को विनियमतीकरण का लाभ दिया जावे। अस्थाई/दैनिक वेतन/विनियमितीकरण कर्मचारी के सेवानिवृत्त उपरांत नगर निगम में नगदीय अवकाश का भुगतान जी.पी.एफ या अन्य जिस भी प्रकार के भुगतान हो उसकी सेवानिवृत्ती के दिन पूरे सम्मान के साथ दिया जाए। सेवा में रहतेे हुए दिवंगत कर्मचारी के स्थान पर उस पर आश्रित उसके परिजन सदस्य को नियुक्त किया जाए। संगठन ने मांग की है कि 4 सूत्रीय मांगों का निराकरण जल्द से जल्द किया जाए। दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को विनियमितिकरण करने का संकल्प परिषद में पारित करें एवं कर्मचारियों को समय पर वेतन देने पर प्रकिया को सुचारू रूप से संचालित करने का आदेश प्रदान करें। इस अवसर पर संजय सांगते, संजय पार्खे, राम ठाकुर, अनिल डागर, शंकर सांगते, संजय गिलोरे, नितेश सांगते, रोहित पेंथर, विजय सांगते, राजेश सांगते अफसर,विकास शांतिलाल, विनोद सांगते, लक्ष्मण खरे, गोलू सांगते, धीरज खत्री, विशाल शर्मा, कृष्ण भैरवे, महेश बिरगडे, रितेश सांगते, शंकर पवार, कमलेश रांगवे,  इरफान पठान, शैलेंद्र सिंह झाला,उमेश चतुर्वेदी, रूपेश देशमुख,प्रफुल्ल शिंदे, नितेश सूर्यवंशी, हितेश गायकवाड, विशाल पाटिल, नवलसिंह,अनिता सिसोदिया, सविता गोठानी, रचना पाटणकर, साजिद, पंकज भंवर, शिरोमणिसिंह आदि उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments

Join Our WhatsApp Group? for latest and breaking news updates...
Click here to join the group...