देवास। शीलनाथ धुनी मल्हार मंदिर में चल रही पंच धुनी तपस्या के पावन अवसर पर गुरूवार को देवास सांसद महेन्द्र सिंह सोलंकी अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। सांसद सोलंकी ने मंदिर परिसर में पहुंचकर शीलनाथ जी महाराज के दर्शन किए और तपस्वी संत श्री संतोषनाथ जी महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया। भक्त मंडल सचिव राहुल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर पंच धुनी परिसर में स्थित गुरू महाराज की छह समाधियों के जीर्णोद्धार हेतु भूमिपूजन का आयोजन भी किया गया। यह भूमिपूजन तपस्वी संत श्री संतोषनाथ जी के सानिध्य में सम्पन्न हुआ, जिसमें पं. गिरीश चौधरी ने सांसद सोलंकी से विधिवत पूजन कराकर आगामी जीर्णोद्धार कार्य की शुरुआत कराई। बताया गया कि वर्षों से शीलनाथ धुनी संस्थान परिसर में स्थापित इन समाधियों के पुनर्निर्माण की आवश्यकता महसूस की जा रही थी, जिसे अब भक्तों एवं संत समाज के सहयोग से पूर्ण किया जाएगा। उक्त जीर्णोद्धार कार्यक्रम धार्मिक श्रद्धा के साथ-साथ सामाजिक एकता का भी प्रतीक बना। इस अवसर पर शीलनाथ भक्त मण्डल अध्यक्ष सुरेन्द्र वर्मा, सचिव राहुल शर्मा, भगवान सिंह चावडा, अजीत भल्ला, पप्पू पडियार, दिलीप शर्मा, आनंद गुप्ता, अरविंद चौकसे, चेतन पंवार, पोपसिंह परिहार, रमेश चौबे, सुरेन्द्र पंवार सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित थे।
0 Comments