देवास। नगर निगम द्वारा शहर के वार्ड क्रमांक 30 मे गजरा गियर्स चौराहे पर स्थित अमर शहीद भगतसिह, राजगुरू एवं सुखदेव की प्रतिमा स्थल को विकसीत कर सौन्दर्यिकरण करने का कार्य किया जा रहा है। शनिवार 28 जून को विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा वार्ड पार्षद व निगम शहरी गरीबी उपशमन विभाग समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत के साथ उद्यान एवं चौराहे के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर विकास एवं सौंन्दर्यिकरण कार्य को देखा। श्री अग्रवाल, श्री गेहलोत ने संयुक्त रूप से बताया कि अमर शहीदों की प्रतिमा स्थल एवं चौराहे एवं आसपास के क्षेत्रों को 1 करोड 20 लाख की लागत से विकसित किया जा रहा है। जिसमे पूर्ण रूप से गजरा गियर्स से स्टेशन रोड तक तथा गजरा गियर्स चौराहे से बीएनपी गेट तक डामरीकरण कार्य हो चुका है शेष सौंदर्यिकरण के अन्तर्गत डेकोरेटीव लाईट पोल्स लगाये गये है तथा प्रतिमा स्थल को कायाकल्प करने की दिशा मे प्रतिमाओं पर माल्यार्पण करने हेतु सीढीयां निर्मित कराई गई है। रोटरी के नीचे के हिस्से मे भारत माता के नाम के अमर शहीदों के बलीदान की गाथा के संदेश व जीवन चरित्र भी लिखा जावेगा। इसी प्रकार प्रतिमा स्थल के दाईं तरफ स्टुडेन्ट एवं श्रमिको के वाहन स्टॉप स्थल को विकसित किया जाकर कलर पेंटिंग की जा रही है तथा गजरा गियर्स रोटरी के शेष कार्य को शीघ्रता से करने हेतु कहा गया। जिससे महापुरूषों की रोटरी के आसपास का स्थल आम नागरिकों हेतु सुविधाजनक हो जावेगा। निरीक्षण मे श्री अग्रवाल ने उद्यान के प्रवेश द्वार पर टाईल्स लगाने के साथ ही प्रतिमाओं के सम्मुख आकर्षक लाईटें लगाकर स्थल को प्रकाशमय करने हेतु कहा गया। इसी उद्यान मे आजादी के आंदोलन अन्तर्गत अमृत महोत्सव के लगे संदेश को पार्क के मध्य मे स्थापित करने हेतु भी कहा गया। चौराहे के बाईं तरफ मे सभा स्थल का भी निरीक्षण श्री अग्रवाल ने किया। यहां पर सीमेंटेड मंच व रंगीन पेवर्स ब्लाक लगाकर विकसित किया गया है। इसके स्थल के प्रवेश द्वार पर सीढीयों के निर्माण हेतु कहा गया। निरीक्षण के अवसर पर भाजपा नेता विपुल अग्रवाल, जितेन्द्र जायसवाल, निगम सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, जगदीश वर्मा,स्वच्छता निरीक्षक हेमन्त उबनारे, ओमप्रकाश पथरोड, उपयंत्री राजेश कौशल, अनिता ठाकुर सहित वार्डवासी उपस्थित रहे।
0 Comments