जिले के पात्र परिवार शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से जून, जुलाई एवं अगस्त का एकमुश्त राशन प्राप्त करें
देवास, 24 जून 2025 [शकील कादरी] जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार आगामी मानसून में सामग्री के परिवहन, भंडारण एवं वितरण में आने वाली समस्याओं के निराकरण एवं पात्र परिवारों को समय-सीमा में राशन सामग्री उपलब्ध कराने के लिए माह जून, जुलाई एवं अगस्त 2025 का एकमुश्त राशन का वितरण माह जून 2025 में किया जाना है। उन्होंने जिले में समस्त पात्र परिवारों से अपील की है कि माह जून 2025 में ही संबंधित शासकीय उचित मूल्य दुकान पर उपस्थित होकर 03 माह (जून, जुलाई एवं अगस्त 2025) एकमुश्त राशन प्राप्त करें तथा राशन प्राप्ति की पीओएस मशीन की माहवार पावती भी प्राप्त करें। राशन सामग्री प्राप्त होने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सीएम हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 181 एवं कार्यालय कलेक्टर खाद्य शाखा में स्थापित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष 07272-250114 पर शिकायत दर्ज करा सकते है।
0 Comments