देवास। शहर सीनियर क़ाज़ी हकीम निसार अहमद साहब की बरसी पर हर साल की तरह इस बार भी एम जी हॉस्पिटल और वृद्धाश्रम में फल वितरित किए गये। इस अवसर पर वृद्धाश्रम में पौधारोपण भी किया गया। शहर सीनियर क़ाज़ी मौलाना इरफ़ान अहमद अशरफ़ी साहब की सरपरस्ती और क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी की निगरानी में यह सेवा कार्य हर साल काजी निसार अहमद साहब की बरसी पर किया जाता है। क़ाज़ी नौमान अहमद अशरफ़ी ने बताया कि कि हकीम निसार अहमद चिश्ती साहब
शहरे देवास की वो अज़ीम शख़्सियत जिनका ख़ुलूस, मोहब्बत, ख़ुर्द नवाज़ी, दूर अंदेशी, हिक्मत, क़यादत आज भी आपको अवाम के दिलों में ज़िंदा रखता है। आपकी जन्म 21 अक्टूबर 1920 को देवास के इज़्ज़तदार और बा वक़ार ख़ानदान में हुई। आपका इंतकाल 24 जून 1997 को हुआ।। मुफ़्ती ज़रीफ़ अहमद अशरफ़ी, सुल्तान असरार अहमद अशरफ़ी, हाफ़िज़ राशिद क़ादरी, काजी हुसैन अहमद अशरफी सीरत कमेटी सदर शकील पठान, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष परवेज़ विनर, बब्बू ख़ान अशरफ़ी, सईद खान अशरफ़ी, राजा क़ुरैशी, जावेद शैख, शोएब शैख़, सय्यद ज़फ़र अली, डॉ शरीफ़ जमाल, डॉ फ़हीम अहमद, वाजिद ख़ान, परवेज़ खान, इमरान खान, शहज़ाद पठान आदि मौजूद रहे।
0 Comments