देवास।फ्यूचर आईएएस अकैडमी में शनिवार को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। संचालक कमल सिंह तंवर ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में प्रातः 6:00 बजे से माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों को योग करवाया गया। प्रिंसिपल संदीप शुक्ला ने योग के महत्व की विस्तृत जानकारी दी। सभी बच्चों और विद्यालय स्टाफ को योग के सभी आसन करवाए गए। विद्यालय में प्रतिदिन योग की शिक्षा दी जाती है।कमल सिंह तंवर ने कहा कि योग से हमारा तन और मन स्वस्थ रहता है और विद्यार्थियों के लिए योग अत्यावश्यक है। योग करने से शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ, मंजू गुजराती ,राहुल कुमावत ,अखिलेश भंडारी, प्रभा पटवा ,माया कुमावत, पलक जाट , करण सिंह उपस्थित रहे
0 Comments