फरियादी की सूझबूझ एवं पुलिस की सतर्कता से नकबजनी करने वाली 05 महिलाओं को थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने किया गिरफ्तार,,
कचरा बीनने व पानी पीने के बहाने पारदी महिलाओं ने की रैकी,मौका पाकर सूने घर में की चोरी,,
देवास: जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक देवास श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा मिशन स्तर पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । इसी क्रम में दिनांक 03.07. 2025 को थाना औद्योगिक क्षेत्र की डायल 100 वाहन पर एक सूचना प्राप्त हुई जिसमें एक महिला ने बताया कि वह काम पर गई हुई थी,इसी बीच कुछ अज्ञात महिलाओं ने उसके घर का ताला तोड़कर अंदर से ₹ 2000/- रुपये नगदी चोरी कर लिये है । फरियादी ने यह भी बताया कि संदेहास्पद महिलाएं इस समय पी.टी.पी.एल. कंपनी के पास घूम रही हैं । सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल डायल 100 वाहन एवं थाना औद्योगिक क्षेत्र की विशेष टीम मौके पर पहुंची । मौके से पांच संदिग्ध महिलाएँ चांदनी पति रविन्द्र पंवार,
आरकेशना पति सुभाष पारदी,नेमेस्तीबाई पति संतोष पंवार,रीना पति एबजीस पंवार,बन्ना पिता संतोष पंवार निवासीगण ग्राम डोडी मुंदी खेड़ी तहसील आष्टा जिला सीहोर की घेराबंदी कर पकड़ा गया । फरियादी की रिपोर्ट पर से अपराध क्रमांक 590/2025 धारा 305(ए), 331(3) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस द्वारा सख्ती से पूछताछ करने पर सभी महिलाओं ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया । उक्त पांचों महिलाओं को गिरफ्तार कर चोरी गये ₹ 2000/- रुपये नगदी जप्त कर आरोपित महिलाओं को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया । उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी औद्योगिक क्षेत्र निरीक्षक शशिकांत चौरसिया, उनि चांदनी गोड़, सउनि(कार्य.) लक्ष्मण राव,आर अजय जाट की सराहनीय भूमिका रही ।
0 Comments